सेंसेक्स 19744 के ऊपर नहीं टिका तो गिरावट तय
भारतीय शेयर बाजार में पिछले सप्ताह 784 अंक का भारी उछाल देखने को मिला। बीएसई का सेंसेक्स पिछले सप्ताह के अंत में 18900 के स्तर पर था जो इस सप्ताह के अंत में 19700 के नजदीक आ गया है।सेंटीमेंट रुख के आधार पर देखें तो सेंसेक्स मे बदलाव आया है लेकिन स्क्रिप आधारित मंदी अभी भी जारी है।संभावना है कि बाजार एक बार फिर बॉटम को टेस्ट करने की कोशिश कर सकता है। सोमवार टर्निंग का दिन है एवं इस दिन का उच्च एवं निम्न स्तर अहम होंगे। बाजार को भारतीय रिजर्व बैंक से ब्याज दर में कटौती की आशा है। बजट बाद सरकार से सुधार आगे बढ़ने एवं वैश्विक रुख के साथ बाजार में गर्मी देखने को मिली है लेकिन अभी भी निवेशकों की बाजार में हिस्सेदारी कम है जो बाजार के लिए बड़ा खतरा है। महंगाई दर कितने नियंत्रण में रहेगी, के ऊपर आरबीआई की नीति निर्भर है। अकाल की छाया और 2014 में चुनाव भारतीय शेयर बाजार मे चंचलता एवं दबाव बनाए रख सकते हैं।जोन आधारित आगामी सप्ताह के रुख की बात करें तो नए सप्ताह के लिए 19744 के ऊपर सेंसेक्स का जाना और टिकना अत्यंत जरूरी है। यदि 19744 के ऊपर नहीं टिकता है तो यह गिरकर कम से कम 19160 से 19022 तक आ सकता है। सेंसेक्स 19856-18910 के बीच घूमता रह सकता है। यह एक बड़ी और व्यापक रेंज है एवं सेंसेक्स दोनों स्तर दिखा सकता है।मोलतोल.इन सौजन्य से : मोलतोल.इन