श्रावण मास हर वर्ग के लिए खास होता है। महिलाओं-पुरुषों से लेकर युवक-युवतियों से जुड़े अनेक त्योहार श्रावण में ही आते हैं। त्योहारों की रौनक हर किसी को श्रावणी रंग में रंग देती है।
खासकर युवा अगस्त में होने वाले त्योहारों को उत्सुकता और उमंग से मनाते हैं। वे इन पर्वों की न केवल खास तैयारियां करते हैं बल्कि उनका अहम हिस्सा बन उत्साहित भी होते हैं।