Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रावण में लुभाता है मैत्री दिवस

Advertiesment
हमें फॉलो करें मैत्री दिवस
श्रावण माहर वर्ग के लिए खास होता है। महिलाओं-पुरुषों से लेकर युवक-युवतियों से जुड़े अनेक त्योहार श्रावण में ही आते हैं। त्योहारों की रौनक हर किसी को श्रावणी रंग में रंग देती है।

खासकर युवा अगस्त में होने वाले त्योहारों को उत्सुकता और उमंग से मनाते हैं। वे इन पर्वों की न केवल खास तैयारियां करते हैं बल्कि उनका अहम हिस्सा बन उत्साहित भी होते हैं।


webdunia
FILE


युवाओं के लिहाज से देखा जाए तो अगस्त माह उनके लिए खास है। श्रावण तो उन्हें लुभाता ही है साथ ही मैत्री दिवस उन्हें मैत्री करने को उकसाता है, तभी तो बाजारों से लेकर कॉलेज के गलियारों तक इस दिन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

देखा जाए तो फ्रेंडशिप-डे के लिए युवा अभी से अपने दोस्तों के लिए तरह-तरह के गिफ्ट तलाशने में जुटे हुए हैं।


webdunia
FILE


युवाओं की मानें तो दोस्ती का यह दिन हर युवा के लिए खास होता है। फ्रेंड के बीच मौज-मस्ती बारह मास होती है लेकिन दोस्तों के बीच आत्मीयता बढ़ाने का यह खास मौका होता है। यही वजह है तभी तो हॉट बाजारों और गिफ्ट की शॉप में युवाओं का मजमा-सा लगा रहता है।

युवक-युवतियों में बढ़ते चलन के कारण बाजारों में ग्रीटिंग, गिफ्ट पैक जैसे कई तरह की एसेसरीज भारी तादाद में बिक रही हैं। कई युवतियां अपने मित्रों के लिए खास आइटम तलाशने रोजाना शॉप पहुंचती हैं।

पिछले दो-तीन दिन से कुछ ज्यादा हलचल बढ़ी है। रविवार को पड़ने वाले इस दिन को मानने के लिए यूथ दोस्तों को तोहफा देने के अलावा आउटिंग में जाने की तैयारियों में लगे हैं।


webdunia
FILE


कॉलेज गोइंग स्टूडेन्ट्स कुछ इसी तरह का मूड बना रहे हैं। हरियाली के बीच दोस्ती की मजबूत बुनियाद रखी जाएगी।

श्रावण की खूबसूरत छटा उदास मन को भी रोमांचित कर देती है। प्रकृति की हरी-भरी छटा प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों को अठखेलियां करने मजबूर करती है।

श्रावण के अनोखे स्वरूप को देखने लोगों की उत्सुकता देखते ही बनती है। प्राकृतिक स्थलों में कुछ इसी तरह के नजारे रोजाना देखने मिल रहे हैं। खूबसूरत धरती में बिखरी हरियाली की अनुपम छटा के संग मौज-मस्ती करने के लिए बेताब युवा और वयस्क पर्यटन स्थलों का रुख करते नजर आते हैं।

(समाप्त)

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi