Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Friendship Day Gift Ideas : 5 दिलचस्प गिफ्ट देकर दोस्तों का दिल जीत लीजिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Friendship Day  Gift Ideas : 5 दिलचस्प गिफ्ट देकर दोस्तों का दिल जीत लीजिए
जानिए Friendship Day पर दोस्तों को सरप्राइज देने के लिए 5 दिलचस्प गिफ्ट आईडियाज-
 
1. तस्‍वीरों से सजा कुशन
हर कोई अपने घर में कुशन का इस्‍तेमाल करता है। आप अपनी दोस्‍ती के खास पलों की तस्‍वीरों को कुशन पर सजाकर गिफ्ट में दे सकते हैं।
 
2. स्‍कार्फ या पेंडेंट
 इस समय मार्केट में बहुत ही खूबसूरत पेंडेंट और स्‍कार्फ वगैरह मिल रहे हैं। आप कस्‍टमाइज पेंडेंट या बुकमार्क अपने दोस्‍त को गिफ्ट कर सकते हैं।
 
3. जिम बैग 
फिट रहने का मन सभी का करता है और इसीलिए आजकल जिम इतने पॉपुलर हो रहे हैं। अगर आपका दोस्‍त भी जिम जाता है तो आप उन्‍हें तोहफे में जिम बैग दे सकते हैं।
 
4. स्किनकेयर कॉम्बो किट
अपने साथी को कुछ सोच-समझकर चुने गए सेल्फ-केयर प्रोडक्ट्स को गिफ्ट में देना एक बेहतर चॉइस है।  आजकल कई तरह के कॉम्बो किट बाजार में उपलब्ध हैं। इस तरह आप अपने जीवन में किसी खास दोस्त को न्यूट्रीशन का गिफ्ट दे सकते हैं।
 
 5. शॉपिंग गिफ्ट कार्ड
कभी-कभी हम सभी के जीवन में ऐसे दोस्त होते हैं जो अपनी पसंद के बारे में इतने भ्रमित होते हैं कि हम भी उनके लिए एक आइडियल गिफ्ट चुनने से पहले थोड़ी मुश्किल में आ जाते हैं। इसलिए, ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर से गिफ्ट कार्ड इस मामले में आपके लिए बेहतरीन काम कर सकता है। 
प्रस्तुति : अनुभूति निगम

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Friendship Day 2022 : दोस्तों के लिए मजेदार और फनी शायरी