Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फ्रेंडशिप-डे : गिफ्ट जो दिल जीत लें

सज गए हैं बाजार, फ्रेंडशिप डे का इंतजार

Advertiesment
हमें फॉलो करें फ्रेंडशिप डे
फ्रेंडशिप-डे को लेकर युवाओं में हमेशा से उत्साह रहता है कि वे अपने दोस्तों के साथ इस दिन को मौज-मस्ती के साथ सेलिब्रेट करें। इसके लिए वे एक-दूसरे को उपहार देकर भी विश करते हैं कि उनकी दोस्ती हमेशा सचाई व ईमानदारी पर टिकी रहे व आजीवन चलती रहे। उपहार देने का यह चलन पुरातन काल से ही चला आया है। जो वर्तमान में भी शुभकामनाओं के रूप में अपने दोस्तों को दिया जाता है।

FILE


युवाओं के उत्साह को देखकर बाजार में भी फ्रेंडशिप-डे के गिफ्ट आइटम्स व उपहारों का शानदार कलेक्शन आ गया है। महंगे से महंगा उपहार दोस्तों के लिए मार्केट में उपलब्ध है। बस जरूरत है तो अपनी पसंद के अनुरूप उसे खरीदने की। आप अपने प्रिय दोस्त को उपहार दें और यह छोटा-सा उपहार ही आपके जीवन की सच्ची खुशी बन जाए।

शोपीस हैं खास
उपहार देने में ज्यादातर युवा शोपीस को ही खरीदना पसंद करते हैं। जिनमें फोटो फ्रेम, घड़ी, कपल सेट, सॉफ्ट टॉयज, फ्लॉवर पॉट, कोटेशंस आदि बहुत ही खूबसूरत लगते हैं। ये शोपीस आइटम्स भी 30-100 रुपए में मार्केट में मौजूद हैं। वहीं फ्रेंडशिप बैंड भी अनेक वैरायटी में मार्केट में आए हैं। जिनमें रेडियम फ्रेंडशिप बैंड युवाओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, साथ ही रेशम की डोरी व फ्रेंडशिप कोटेशन लिखा हुआ बैंड भी अधिकतर युवाओं द्वारा पसंद किया जा रहा है। मार्केट में फ्रेंडशिप बैंड 10-100 रुपए में उपलब्ध हैं।

ग्रीटिंग कार्ड की लंबी श्रृंखला
दोस्तों को शुभकामनाएं देने के लिए मार्केट में एक से बढ़कर एक डिजाइनर ग्रीटिंग कार्ड्स आए हैं। जिनके अंदर रंग-बिरंगे अक्षरों में दोस्तों के लिए शुभकामना मैसेज लिखकर आ रहे हैं, ताकि आपको अपने दोस्त को कार्ड देते समय कोई मैसेज भी न लिखना पड़े। ये कार्ड रोज कार्ड, म्युजिकल कार्ड, शाइनिंग कार्ड, एक्रेलिक कार्ड, कार्टून्स कार्ड के रूप में मार्केट में उपलब्ध हैं। जिनकी कीमत 20-500 रुपए तक है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi