प्रश्न: दद्दू जी, आजकल भगवान दिल्ली की आम आदमी पार्टी से क्यों नाराज चल रहे हैं? एक के बाद एक मंत्री नपते चले जा रहे हैं। आखिर देश में भ्रष्टाचार कोई नई बात तो नहीं है। कदम-कदम पर पाया जाता है।
उत्तर- देखिए, दूसरी और आम आदमी पार्टी में फर्क है। आप आदमी पार्टी दम ठोक कर अपने आपको 24 कैरेट की ईमानदार पार्टी बता कर आई थी। एक तरह से पार्टी ने भगवान के सामने मन्नत मांगी थी कि भगवन हमें सत्ता दिला दो, हम आपको ईमानदारी चढ़ाएंगे।
सत्ता मिल गई और पार्टी ने मान का मान नहीं रखा। मान को उतारा नहीं। मान्यता तो यही है कि मन्नत मांगकर जब काम हो जाए और मान नहीं उतारो तो देवता का नाराज होना सुनिश्चित होता है। अभी भी समय है पार्टी पुरानी गलतियों की माफी मांगकर ईमानदार बनकर मान उतार सकती है।