दद्दूजी : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड जकीउर रहमान लखवी को रिहा करने को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी भारत के एक प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र में चीन द्वारा रोक दिया गया। चीन के इस दुश्मनीभरे अनुचित कदम के लिए किस तरह उसे सबक सिखाया जा सकता है?
उत्तर : अपने इस शर्मनाक अनुचित कदम से चीन ने यह सिद्ध कर दिया है कि वह हर हाल में पाक के साथ है और साथ ही उसके द्वारा प्रायोजित आतंकवाद का पोषक भी। चीन को सबक सिखाने के लिए भारत की जनता को बस चीन उत्पादित सामान से दूरी बनाकर उसे गहरी आर्थिक चोट पहुंचानी होगी। और अपने इस कदम का सोश्यल मीडिया पर ढेर सारा प्रचार भी करना होगा जिससे चीनी उत्पादकों तक यह खबर पहुंच जाए।
हां, दद्दू की नजर में बड़ों के इस झगड़े में बच्चों को न लाया जाए। उन्हें 'मेड इन चायना' सस्ते खूबसूरत खिलौनों से खेलने दिया जाएं, जब तक कि देसी खिलौना कंपनियां प्रतिस्पर्धात्मक कीमतों पर माल बाजार में नहीं ले आतीं।