Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दद्दू का दरबार : हवा में मीडिया...

Advertiesment
हमें फॉलो करें दद्दू का दरबार : हवा में मीडिया...

एमके सांघी

प्रश्न : दद्दूजी, पहले तो कॉमेडियन कपिल शर्मा ने विमान यात्रा के दौरान अपनी ही कॉमेडी  टीम के साथी सुनील ग्रोवर को जमकर पीटा। अब खबर है कि शिवसेना सांसद रवीन्द्र  गायकवाड़ ने एयर इंडिया के एक क्रू मेंबर की चप्पलों से धुनाई कर दी। यह हो क्या रहा है?
 
उत्तर : देखिए, धरती पर मारपीट की घटनाएं रोजमर्रा की बात हैं। आज यदि बस स्टैंड पर या  बस में, रेलवे स्टेशन पर या रेल में, खेत में या खलिहान में, स्कूल में या स्कूल के मैदान में,  गरीबों की किसी चाल में या फिर अमीरों के किसी मॉल में पिटाई की कोई घटना हो जाए तो  वह मीडिया की खबर बनना तो दूर, किसी सांध्यकालीन अखबार के कोने में भी बमुश्किल  स्थान पाती है। सारे टीवी, मीडिया के सारे टाइम स्लॉट और प्रिंट मीडिया के सारे पृष्ठ और  कॉलम हत्या, बलात्कार और करोड़ों के घोटालों के लिए सुरक्षित हैं। ऐसे में पिटाई जैसा निकृष्ट  कार्य खबर तभी बनता है, जब पिटाई का पसंदीदा हथियार जूता किसी आम आदमी के हाथों से  निकलकर किसी मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति जैसी हस्ती की ओर चले। मगर इस तरह  का साहसिक पिटाई कांड करने वाले के स्वयं पिटने का बड़ा खतरा रहता है। खबरों की  लाइमलाइट में रहने के लिए आजकल के 'पिटाई मास्टरों' ने नया रास्ता खोजा है कि हवा में  विमान में पिटाई कांड किया जाए। आजकल मीडिया हवा में है इसलिए यह तरकीब काम कर  गई। कपिल और रवीन्द्र दोनों ही खबरों की हवा का हिस्सा बने हुए हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्टा‍इलिश अवॉर्ड्स में स्टाइलिश नजर आए बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ (फोटो)