Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दद्दू का दरबार : पोहे का क्रिकेट कनेक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें दद्दू का दरबार

एमके सांघी

प्रश्न : दद्दूजी भारत तथा दक्षिण अफ्रीका के बीच आज आपके इंदौर में होने जा रहे दूसरे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच का परिणाम क्या  भारत के पक्ष में हो पाएगा। विशेष कर तब जबकि भारत टी20 श्रंखला के दो मैच तथा प्रथम एक दिवसीय मैच गंवा चुका है। 


 

 
 
उत्तर : देखिए, टीवी सीरियलों में शुभ कार्य पर जाने के पूर्व दही चटाने की परंपरा है। हमारे इंदौर में यही काम पोहा खिला कर किया जाता है। यहां के किसी भी मांगलिक कार्य को देख लीजिए सुबह के नाश्ते में ऊसल पोहा जरूर मिलेगा। आज सुबह घंटाघर चौराहे पर सारे पुलिस वाले और वालियां पोहे का नाश्ता करते दिखे। उन्हें पता है कि एक बार पोहा पेट में पहुंच जाए तो फिर वे कैसी भी विकट परिस्थिति से निपट सकते हैं फिर चाहे लंच नसीब ना हो। क्रिकेट एसोसिएशन सभी खिलाड़ियों (भारतीय) को पोहे का नाश्ता करवा दे बस फिर लंच के पूर्व ही मैच के सूत्र भारत के हाथों में होंगे। पिछली बार पोहा प्लेट का ही कमाल था कि सहवाग ने दो सौ से अधिक रन प्लेट में सजा कर पेश कर दिए थे। पोहे से मिलने वाली एनर्जी की महिमा अपरंपरार है। 

webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi