Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दद्दू दरबार : रावण का कद

Advertiesment
हमें फॉलो करें ravan ka kad

एमके सांघी

प्रश्न : दद्दू, हर कोई दावा कर रहा है कि उनका रावण 40 फीट का है तो कोई 55 फीट ऊंचे रावण की खबर छपवा रहा है। आखिर ये आयोजक रावण का कद घटाने के बजाए बढ़ाने को क्यों अपनी शान समझते हैं? 



 
उत्तर : अंदर की बात यह है कि समाज में यत्र-तत्र फैले रावणों का कद दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ता ही जा रहा है। अब लंकापति का कद उनसे छोटा हो तो अच्छा नहीं लगेगा। अत: उसे हर साल  मजबूरी में बढ़ाना पड़ता है। चूंकि जिंदा रावणों का कद स्थान या शहर विशेष के अनुसार अलग-अलग होता है अत: लंकापति का कद भी उसी अनुसार तय किया जाता है। शायद इसीलिए रावण की ऊंचाई के मामले में दिल्ली सबसे आगे रहती है।

 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi