Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दद्दू का दरबार : शिकारियों के पीछे ड्रोन

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sundarban

एमके सांघी

प्रश्न : दद्दू, खबर है कि सुंदरवन में शिकारियों पर एक ड्रोन नजर रखेगा। अन्य किन क्षेत्रों में ड्रोन का उपयोग किया जा सकता है।   

उत्तर : अच्छा प्रश्न है बंधु। वाकई इस ड्रोन के अनेक क्रांतिकारी उपयोग हो सकते हैं। सोचिए यदि महानगरों के आसमान में ड्रोन की तैनाती कर दी जाए तो ट्रैफिक पुलिस के सिपाही बिना चालान काटे, वाहन चालकों से अवैध वसूली नहीं कर पाएंगे। ड्रोन शायद इस बात का हिसाब रख लें कि सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और स्कूलों में मास्टर कब पहुंचते हैं और पहुंचते भी हैं या नहीं। 
 
ड्रोन यह भी देख सकेंगे कि निगम और प्रशासन के कितने अधिकारी नगर भ्रमण के लिए निकलते हैं। कितने शासकीय वाहनों में अधिकारियों की पत्नियां बाजार में खरीददारी कर रही होती हैं। निगम या सफाई ठेकेदार की कितनी गाड़ियां समय पर कचरा उठाती है और उनमें से कितनी ट्रेचिंग ग्राउंड तक पहुंचती हैं। 
 
ड्रोन अगर यह भी देख सके कि दिन के उजाले में एक-दूसरे के कटु विरोध में खड़े नेता लोग रात के अंधेरे में आपस में गले मिलकर हंस-बोल कर जनता को बेवकूफ तो नहीं बना रहे है, तो बहुत बड़ा बोनस होगा।          

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi