Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नम्बर प्लेट

Advertiesment
हमें फॉलो करें नम्बर प्लेट
काका - कहो भई वेबू ! इतने सुस्त, परेशान हाल कहां से आ रहे हो?

वेबू - बस काका अपनी दो पहिया गाड़ी की काली-सफेद नंबर पट्टिका को सफेद-काली रंगवा कर आ रहा हूं।

काका - अच्छा-अच्छा शासकीय मुनादी है कि सभी निजी वाहनों निजी पर नंबर पट्टिका सफेद रंग की होना चाहिए और उस पर काले रंग से नंबर लिखे होने चाहिए अन्यथा यातायात पुलिस कभी भी चालान कर जुर्माना कर सकती है।

वेबू - वही तो काका। आज अंतिम तारीख थी, इसलिए हर नुक्कड़ पर सड़क पर पेंटर व रेडियम आर्ट वाले बैठे अपनी आर्ट को भुना रहे थे और वाहनों की लाइन लगी थी। सुबह से खड़ा था सो
शाम को नंबर आया।

काका - चलो अच्छा ही हुआ कि आर्ट की चांदी हो गई वरना साइंस टेक्नोलॉजी के जमाने में भला आर्ट को कौन पूछता है? आजकल तो हर क्षेत्र में साइंस का बोलबाला है। सरकारें तक गणित के हिसाब से विधायक/सांसद गिनकर बनती-बिगड़ती है।

वेबू - काका सुना है पूरे देश भर के पेंटर/रेडियम आर्ट वाले ठीक उसी तरह धन्य हो गए, जिस तरह वर्षों पूर्व प्याज के भाव बढ़ने पर प्याज संग्रहकर्ता धन्य हो गए थे।

काका - मगर इसी बात पर सरकार गिर गई थी। आज भी भाजपा सरकार है कहीं वाहन चालक नाराज होकर फिर इतिहास न दोहरा दें।

वेबू - नहीं काका, अब ऐसा न होगा। लोगों को रोजगार जो मिला है। मेरे कई बेरोजगार मित्र तो पेंटर असिस्टेंट बनकर काम सीख गए। अगले साल फिर जब सरकार प्लेटों के रंग परिवर्तन की घोषणा करेगी तो सभी एक बार में अपने वारे-न्यारे कर किसी मौके की जगह अपनी अलग अवैध गुमटी बना लेंगे।

वेबू - काका, व्यापारी वर्ग की मदद के लिए सरकार को समय-समय पर चुनिंदा नए-नए राष्ट्रीय दिन मनाना चाहिए, जिससे उस दिन वस्तु विशेष का विक्रय बढ़े तथा संबंधित व्यसायियों को फायदा पहुंचे।

काका - जैसे कि राष्ट्रीय किताब दिन मनाकर लोगों को किताबें खरीदने के लिए प्रेरित किया जाए। ऐसा हो तो हिन्दी के लेखक प्रकाशक पेंटरों की तरह एक दिन में तर जाएं।

वेबू - इसी तरह राष्ट्रीय खादी दिवस, राष्ट्रीय कुटीर उद्योग दिवस, मनाए जा सकते हैं। राष्ट्रीय बिस्किट दिवस को खूब बिस्किट खाएं-खिलाएं जाएं, राष्ट्रीय भारतीय शीतल पेय दिवस को लोग केवल कोक पेप्सी को भूलकर लस्सी, गन्ने जैसे पेय ही ग्रहण करें।

काका - वेबू, दिवसों की श्रृंखला से सामाजिक व आर्थिक क्रांति भी लाई जा सकती है। जैसे कि राष्ट्रीय, रोजगार दिवस मनाकर रोजगार दिए जाएं। राष्ट्रीय सदाचार दिवस को लोग बिना रिश्वत लिए काम करें। सफेद धन दिवस को सफेद धन से ही व्यापार करें।

वेबू - काका बस अधिक जानकारी न दें। हो सकता है कि सरकार हमें अपनी योजना लेकर आमंत्रित कर ले या वस्तु व्यापारी संगठन ही हमें सुझावों के साथ बुला ले, ताकि हमसे अपने व्यवसायों को मंदी से बाहर निकालने का अनुबंध कर सके।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi