एक बार एक व्यक्ति मरकर नर्क में पहुंचा तो देखा कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने की सुविधा है। उसने सोचा चलो अमेरीका के नर्क में जा कर देखते हैं, जब वहां पहुंचा तो कोई भी नहीं था।
उसने चौकीदार से पूछा- क्यों भाई, इस नर्क की क्या खासियत है। पहरेदार बोला- कुछ नहीं, यहां आपको आते ही एक इलेक्ट्रिक चेयर पर बिठाकर करंट दिया जाएगा। फिर एक कीलों के बिस्तर पर लिटाया जाएगा। फिर एक भयानक दैत्य आ कर आपको कई सौ कोड़े मारेगा!!
यह सुनकर वह आदमी वहां से भागकर रूस के नर्क की ओर गया। वहां भी पहरेदार ने लगभग यही बताया, ऐसे करते-करते वो आदमी और भी कई देशों के नर्क में गया और सभी दूर कोई नहीं मिला लेकिन सजाएं और भयानक किस्से एक ही जैसी मिले।