Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय नर्क की खासियत....

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय नर्क की खासियत....
एक बार एक व्यक्ति मरकर नर्क में पहुंचा तो देखा कि प्रत्येक व्यक्ति को किसी भी देश के नर्क में जाने की सुविधा है। उसने सोचा चलो अमेरीका के नर्क में जा कर देखते हैं, जब वहां पहुंचा तो कोई भी नहीं था।

उसने चौकीदार से पूछा- क्यों भाई, इस नर्क की क्या खासियत है। पहरेदार बोला- कुछ नहीं, यहां आपको आते ही एक इलेक्ट्रिक चेयर पर बिठाकर करंट दिया जाएगा। फिर एक कीलों के बिस्तर पर लिटाया जाएगा। फिर एक भयानक दैत्य आ कर आपको कई सौ कोड़े मारेगा!!

यह सुनकर वह आदमी वहां से भागकर रूस के नर्क की ओर गया। वहां भी पहरेदार ने लगभग यही बताया, ऐसे करते-करते वो आदमी और भी कई देशों के नर्क में गया और सभी दूर कोई नहीं मिला लेकिन सजाएं और भयानक किस्से एक ही जैसी मिले।

webdunia
FILE

आखिर में उसने देखा कि एक दरवाजे के बाहर भारी भीड़ लगी थी। जब जा के देखा तो वहां लिखा था भारतीय नर्क। उसने सोचा यहां जरूर कम सजा मिलती होगी, तभी इतने लोग यहां जाने को उतावले हैं।

उसने चौकीदार से पूछा- क्यों भाई इस नर्क की क्या खासियत है। पहरेदार बोला- कुछ नहीं, यहां आपको आते ही एक इलेक्ट्रिक चेयर पर बिठाकर करंट दिया जाएगा। फिर एक कीलों के बिस्तर पर लिटाया जाएगा। फिर एक भयानक दैत्य आ कर आपको कई सौ कोड़े मारेगा!!

उस आदमी का सिर चकरा गया!! बोला यार यह तो सारे नर्क में है तो यहां इतनी भीड़ क्यों लगी है। इस पर पहरेदार बोला- भाई यहां इलेक्ट्रिक चेयर तो है लेकिन बिजली नहीं। कीलों वाले बिस्तर में से कोई सारी कीलें चुरा ले गया। और तो और कोड़े मारने के लिए यहां सरकारी कर्मचारी है, जो आता है, दस्तखत करता है और चाय-नाश्ता करने चल देता है।

कभी जल्दी आ भी गया तो सौ के बजाए दो-चार कोड़े मार कर लिख देता है कि पूरे सौ कोड़े मार दिए!! तुम्हें यहां आना है तो लाओ सौ की पत्ती और घुस जाओ अंदर!!

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi