Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

G-20 समिट से पहले दिल्ली में शिवलिंग वाले फव्वारे, बवाल

हमें फॉलो करें shivling fountain
, गुरुवार, 31 अगस्त 2023 (11:32 IST)
Delhi News in Hindi : दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाली G-20 समिट से पहले सजावट का काम तेजी से चल रहा है। इस क्रम में राष्‍ट्रीय राजधानी में शिवलिंग (Shivling) के आकार वाले फव्वारे (fountain) लगाए गए हैं। इन पर बवाल मच गया। लोगों ने सजावट के लिए शिवलिंग के इस्तेमाल पर कड़ी नाराजगी जताई है।
 
सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर की गई पोस्ट में देवराज मंदानी नामक यूजर ने कहा, दिल्ली में सौंदर्यकरण के नाम पर जिस तरह से शिवलिंग को सड़क किनारे फ़व्वारे के रूप में दिखाया गया है। ये हिंदुओ की आस्था का अपमान है। हमारे शिवलिंग का स्थान मंदिर है ना की सड़क किनारे। इनको यहां से तुरंत हटाना चाहिए और जिम्मेदार लोगों पर तुरंत करवाई होनी चाहिए।
 
ध्रुव त्रिपाठी ने एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा, 'ये बीजेपी के एलजी विनय सक्सेना का कारनामा देखिए G-20 के लिए सौंदर्यकरण के नाम पर शिवलिंग को फव्वारा बना दिया है। शिवलिंग की जगह मंदिर में होती है लेकिन इनके लिए केवल चुनावी स्टंट है।'
 
बहरहाल बड़ी संख्या में लोगों ने शिवलिंग रूपी फव्वारों को तुरंत हटाने की मांग की है। इनका कहना है कि कृपया हिंदू आस्थाओं के साथ खिलवाड़ न करें। इन शिवलिंगों को जल्द से जल्द हटाया जाए।
Edited by : Nrapendra Gupta 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्यों हुई अमेजन के मैनेजर की हत्या, दिल्ली पुलिस ने खोला राज