Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

G20 समिट में मेहमानों को गीता का ज्ञान देगा खास ऐप

हमें फॉलो करें G20 summit
, बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (15:59 IST)
G20 summit news : भारत सप्ताह के अंत में होने वाले G20 शिखर सम्मेलन के दौरान विदेशी प्रतिनिधियों के समक्ष अपनी डिजिटल ताकत को प्रदर्शित करेगा। इसमें आधार और यूपीआई जैसे प्रौद्योगिकी मंचों को दर्शाने के साथ ‘गीता’ ऐप के जरिये जीवन को समझने का मौका भी मिलेगा।
 
राजधानी के प्रगति मैदान में नवनिर्मित सम्मेलन स्थल ‘भारत मंडपम’ में 9 एवं 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। सम्मेलन में शामिल होने के लिए आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए समूचे नई दिल्ली क्षेत्र को विशेष रूप से सजाया-संवारा गया है।
 
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भारत मंडपम में डिजिटल इंडिया का एक अनुभव क्षेत्र भी स्थापित किया है जहां पर पिछले कुछ वर्षों में देश को हासिल प्रौद्योगिकी उपलब्धियों को प्रदर्शित किया जाएगा। यहां पर विदेशी मेहमानों को पवित्र ग्रंथ गीता की शिक्षाओं एवं उसके दर्शन को समझने का मौका एक विशेष ऐप के जरिये मिल सकेगा।
 
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ‘आस्क गीता’ एक ऐसा माध्यम होगा जिसके माध्यम से विदेशी मेहमान इस पवित्र ग्रंथ में उल्लिखित शिक्षाओं के अनुरूप जीवन से जुड़े विविध पहलुओं को समझ सकेंगे।
 
इसके साथ ही सम्मेलन में आने वाले प्रतिनिधि डिजिटल कॉमर्स को बढ़ावा देने के लिए गठित ओएनडीसी मंच के साथ संवाद भी कर सकेंगे। मेहमान ‘ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स’ (ONDC) के कियोस्क से जान सकेंगे कि यह मंच विक्रेताओं, उपभोक्ताओं और नेटवर्क प्रदाताओं को व्यापक स्तर पर किस तरह जोड़ता है।
 
विदेशी मेहमानों को डिजिटल इंडिया अभियान के दौरान वर्ष 2014 से अबतक हासिल उपलब्धियों से भी रुबरु होने का मौका मिलेगा। इस दौरान ‘डिजिटल सार्वजनिक ढांचे’ से जुड़े बुनियादी सिद्धांतों एवं प्रौद्योगिकी पहलों के बारे में ‘डिजिटल ट्री’ प्रदर्शनी के जरिये जाना जा सकेगा।
 
सम्मेलन में शिरकत करने के लिए आने वाले विदेशी मेहमानों की मदद के लिए खास जी20 इंडिया मोबाइल ऐप भी जारी किया गया है। इस ऐप पर सम्मेलन से संबंधित जरूरी सूचनाएं हासिल की जा सकती हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

G-20 समिट : दिल्ली मेट्रो का बड़ा फैसला, सुबह 4 बजे से चलेगी ट्रेन