Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एप्पल मिनी आईपैड : सबसे सस्ता 'धमाका'

Advertiesment
हमें फॉलो करें एप्पल मिनी आईपैड
, शनिवार, 13 अक्टूबर 2012 (11:58 IST)
PR
एप्पल भी अपने गैजेट आईपैड का छोटा संस्करण आईपैड ‍मिनी लांच करने जा रही है। मनी आइपैड अमेजन के किंडल फायर और और गूगल के नेक्सस 7 से भी टक्कर लेगा।

सूत्रों की मानें तो एप्पल यह आईपैड 23 अक्टूबर को लांच करेगा और 2 नवंबर से गैजेट प्रेमियों के लिए बाजार में आ जाएगा।

क्या है आईपैड मिनी की खूबियां-

स्क्रीन- आईपैड मिनी की स्क्रीन 7.85 इंच की होगी। इसका आकार आईफोन 5 से बड़ा होगा। ज्यादा आईपैड 10 इंच की स्क्रीन वाले रहते हैं। मिनी साइज में पोर्टेबल टच स्क्रीन इसकी खासियतों में से एक होगी।

शानदार ऐप- एप्पल अपने गैजेट्‍स में शानदार ऐप से यूजर्स की पंसद रहता है। वह अन्य कंपनियों से बेहतरीन ऐप्स और टोन के मामले में अन्य कंपनियों से आगे है। आईपैड मिनी में भी शानदार ऐप और टोन यूजर्स को लुभाएंगे।

फीचर्स- मिनी आईपैड में एंड्रायड टैबलेट के मुकाबले बढ़िया फीचर्स रहेंगे। एप्पल यूजर्स को लुभाने के लिए इसमें फ्रंच और रियर दोनों तरफ के कैमरे का फीचर्स दे सकता है। जो मिनी आईपैड का बेहतरीन फीचर हो सकता है।

कीमत- एप्पल के अन्य प्रोडक्ट के मुकाबले आईपैड मिनी आम आदमी को लुभाएगा। एप्पल के अन्य गैजेट्‍स की अपेक्षा इसकी कीमत कम होगी। इससे यह लोगों की पंसद बन सकता है।

ऑपरेटिंग सिस्टम- आईपैड मिनी में ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस का नया वर्जन आईओएस 6 होने की उम्मीद जताई जा रही है। इससे यूजर्स एंड्रायड से अलग ऑप्शन मिल सकता है। उनके लिए यह एक नया अनुभव भी हो सकता है।
(चित्र सौजन्य : एप्पल डॉट कॉम)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi