Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एसर का एस्पायर टाइमलाइन एक्स लेपटॉप

Advertiesment
हमें फॉलो करें एसर
ND
कौन-सा लेपटॉप ज्यादा बेहतर होगा, बड़ी स्क्रीन ले या छोटी स्क्रीन लें इस तरह के कई सवाल हमारे जहन में लेपटॉप खरीदते समय आते रहते है। अगर आप कम बजट में ज्यादा फीचर चाहते है तो इस समय एसर से अच्छा ब्रांड और कोई नहीं है। वैसे तो एसर के कई मॉडल बाजार में उपलब्ध हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं।

एसर ने अपनी लेपटॉप की रेंज में बढोत्तरी करते हुए एस्पायर टाइमलाइन एक्स सीरीज के अंतर्गत नया लेपटॉप बाजार में पेश किया हैं। टाइमलाइन एक्स में 15.6 इंच की स्क्रीन दी गई है जो 1366ट768 रेज्यूलूशन को सपोर्ट करती है। लेपीटॉप की स्क्रीन में ग्लासी लुक के साथ स्टाइलिश फिनिशिंग दी गई है जो काफी आकर्षित करती है। बाजार में टाइमलाइन एक्स तीन अलग अलग रंगों ब्लू, सिल्वर, ब्लैक मैट फिनिश में उपलब्ध हैं।

अगर आप ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो इस नए लेपटॉप का भार 2.5 किलो है जिससे इसे कैरी करना काफी आसान है। लेपटॉप में दमदार पावर के लिए इंटल कोर आई 5-2410 एम प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ 640 जीबी इनबिल्ड हार्डड्राइव और 2.30 गीगा हर्ट स्पीड के सैंडी ब्रिज प्रोसेसर लेपटॉप को फास्ट स्पीड प्रोवाइड करते हैं। एसर टाइमलाइन में बच्छे ग्राफ्रिक सपोर्ट के लिए एपवीडिया का कार्ड इनबिल्ड जो हाईडेफिनेशन गेम और वीडियो का बिना किसी दिक्कत के स्मूदली प्ले करता है।

लेपटॉप में बैटरी पावर को इंडिकेट करने के लिए ब्लू, एम्बर और रेड कलर की तीन बटन दी गई है। जब आप लेपटॉप को चार्जिंग पर लगाएंगे तो बैटरी ब्लू कलर लाइट इंडीकेट करेगी मतलब आपके लेपटॉप में अभी 30 प्रतिशत से अधिक बैटरी बाकी है। 30 प्रतिशत से कम बैटरी होने पर लाइट का कलर एम्बर हो जाएगा और 10 प्रतिशत से भी कम बैटरी होने पर रेड कलर की आखिरी लाइट इंडिकेशन शो करने लगेगा।

जानकारों के अनुसार एसर का नया टाइमलाइन में कुछ खास ऐसा नहीं दिया गया है जो अन्य लेपटॉप से उसे ज्यादा बेहतर बनाए मगर इसका तकनीकी कंफ्रीगेशन काफी अच्छा है। अगर लेपटॉप बंद है तो यूएसबी पोर्ट की मदद से आप किसी अन्य डिवाइस को चार्ज कर सकते हैं। अगर आप एसर के टाइमलाइन एक्स 5830 टीजी को खरीदना चाहते हैं तो बाजार में इसकी कीमत 42 हजार 500 रुपए कंपनी ने निर्धारित की है।

टाइमलाइन एक्स 5830 टीजी के फीचर :
- 15.6 इंच स्क्रीन
- 1366-768 रेज्यूलूशन सपोर्ट
- 2.5 किलो भार
- बैटरी इंडिकेशन लाइट
- इंटल कोर आई 5-2410 एम प्रोसेसर
- 640 जीबी इनबिल्ड हार्डड्राइव
- 2.30 गीगा हर्ट स्पीड के सैंडी ब्रिज प्रोसेसर
- विंडो 7 होम प्रीमियम 64 बिट एडिशन सर्विस पैक
- जीफोर्स जीटी 540 एम ग्राफ्रिक सपोर्ट
- 1 जीबी वी रैम।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi