गए स्मार्ट फोन के दिन, आया आईवॉच का जमाना
मोबाइल युग के बाद टैबलेट्स और आईपैड का समय आया। अब टैबलेट्स के बाद आएगा स्मार्ट आई वॉच का जमाना। स्मार्ट आईवॉच, स्मार्टफोन्स की दुनिया को पूरी तरह बदलकर रख देगी।
अपने आईफोन्स और आईपैड से तहलका मचा चुकी एपल अब आईवॉच लांच करने की तैयारी कर रही है। आईवॉच आने के बाद आप अपनी कलाइयों से बातें करते नजर आएंगे। दिखने में साधारण घड़ी लगने वाले स्मार्ट ऑईवॉच में वे सभी खूबियां हैं जो आपको स्मार्ट फोन में मिलती हैं। खबरों की मानें तो इसी साल गैजेट्स के दीवानों की इंतजार खत्म हो जाएगा और आईवॉच बाजार में आ सकती है।
अगले पन्ने पर पढ़ें, क्या खूबियां होंगी स्मार्ट आईवॉच में
क्या खूबियां होंगी आईवॉच में : आईवॉच की डिजाइन इंसानी कलाई को ध्यान में रखकर तैयार की गई है, जो शीशे के रिस्ट बैंड की तरह नजर आएगी। इस स्मार्ट आईवॉच से आप बातें करने से लेकर एसएमएस जैसे सारे काम एक क्लिक पर कर सकेंगे। एपल की आईवॉच में स्मार्ट फोन के सभी एप्लीकेशंस को लोड किया जा सकेगा।