Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गूगल की नई पेशकश 'लेटि‍ट्यूड'

मुश्‍कि‍ल नहीं होगा अब अपनों की खबर रखना

Advertiesment
हमें फॉलो करें गूगल
- अरुंधती आमड़ेकर
गूगल ने हाल ही में अपनी मैप सेवा गूगल मैप्‍स के तहत एक नई सुवि‍धा लॉन्‍च की है जि‍ससे यूजर्स अन्‍य लोगों को अपनी लोकेशन बता सकेंगे और उनकी लोकेशन का पता लगा सकेंगे।

जीपीएस के उपयोग के बि‍ना यूजर्स लोगों को अपने वर्तमान स्‍थान की जानकारी दे सकेंगे। आपको इस सेवा का उपयोग करने के लि‍ए सि‍र्फ डेटा कनेक्‍शन और गूगल मैप्‍स के नवीनतम संस्‍करण की जरूरत होगी।

गूगल ने 'लेटि‍ट्यूड' नाम की यह सेवा 27 देशों में शुरू की है जहाँ मैप्‍स एप्‍लि‍केशन उपलब्‍ध है। मुख्‍य रूप से यह सुवि‍धा मोबाइल के लि‍ए हैं लेकि‍न यूजर्स अपने पीसी द्वारा भी इस सुवि‍धा का उपयोग कर सकते हैं।

लेटि‍ट्यूड को मोबाइल पर डाउनलोड कि‍या जा सकता है और इस सेवा से जुड़ने के लि‍ए अपने दोस्‍तों और परि‍वार वालों को इंवि‍टेशंस भेजा जा सकता है ताकि‍ आप अपने दोस्‍तों और परि‍वार वालों की खबर रख सकें।

यह स्‍थान-आधारि‍त सेवा अन्‍य व्‍यक्ति‍ की अनुमति‍ से ही उपयोग की जा सकती है। प्राइवेसी सेटिंग में आप अपनी इच्‍छा से अपने स्‍थान के बारे में ज्‍यादा से ज्‍यादा और कम से कम जानकारी साझा करना सेट सकते हैं। इसका नि‍यंत्रण पूरी तरह से यूजर के हाथ में होता हैं। आपके स्‍थान की जानकारी केवल आपके द्वारा चुने गए लोगों को ही दी जाती है।

इस सेवा का उपयोग तब और बेहतर होता है जब आप यात्रा पर हो या बि‍ल्‍कुल ही अनुपलब्‍ध हो। इस सेवा को गूगल की वेबसाइट से नि‍:शुल्‍क डाउनलोड कि‍या जा सकता है। मोबाइल ऑपरेटर्स को केवल पैकेट डेटा चार्ज देना होगा। सेम्‍बि‍यन एस60, माइक्रोसॉफ्ट विंडोज मोबाइल और गूगल के एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर वाले कुछ T-1 मोबाइल फोन्‍स पर यह सेवा उपयोग की जा सकती है।

तो दोस्तों अब जरा होशियार...अब जरा संभलकर चलना होगा क्‍योंकि‍ अब उनके हर कदम पर किसी की नजरें उनका पीछा कर सकती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi