Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गूगल की नई सेवा फास्‍ट फ्लि‍प

Advertiesment
हमें फॉलो करें गूगल
WD
WD
गूगल ने कल अपनी नई सेवा 'फास्‍ट फ्लि‍प' लॉन्‍च की है। 'फास्‍ट फ्लि‍प' एक ऐसी ऑन लाइन सेवा है जि‍सके जरि‍ए युजर्स अपनी पसंदीदा मैगजीन, न्‍यूज पेपर या वेब साइट्स की सामग्री को ऑन लाइन पढ़ सकेंगे।

शाब्‍दि‍क अर्थ में जाएँ तो 'फास्‍ट फ्लि‍प' का अर्थ होता है तेजी से पलटना। यूजर्स इस सर्वि‍स का उपयोग कर अपनी पसंदीदा साइट की सामग्री को मैगजीन के पन्नों की तरह तेजी से पलटते हुए ऑनलाइन पढ़ सकेंगे। कहने का मतलब यह है कि‍ सामग्री का स्रोत कोई भी हो यूजर्स उसे मैगजीन की तरह पढ़ सकेंगे।

यूँ तो ब्राउजर पर आपके पास कई मैगजीन्‍स ऑन लाइन पढ़ने के लि‍ए उपलब्‍ध हैं लेकि‍न फास्‍ट फ्लि‍प की वि‍शेषता यह है कि‍ ये औरों से फास्‍ट यानी तेज है। ब्राउजर पर अन्‍य मैगजीन के पेज खुलने में कम से कम 10 सेकंड का समय लगता है जबकि‍ गूगल पर यह काम उतना ही समय लेता है जि‍तना समय आपको हाथ से मैगजीन के पन्‍ने पलटने में लगता है।

इस सेवा का एक फायदा यह भी है कि‍ इससे आपको मैन्‍युली मैगजीन पढ़ने जैसा ही अनुभव होता है। मैगजीन की सामग्री के लि‍ए गूगल ने कई वेबसाइट्स से टायअप कि‍ए हैं। साथ ही इस पर वि‍ज्ञापन से होने वाली आय में भी उन्‍हें हि‍स्‍सा दि‍या जाएगा।

फि‍लहाल बीबीसी डॉट कॉम, द डेली बेस्‍ट, यूएस मैगजीन डॉट कॉम, बि‍जनेस वीक आदि‍ की सामग्री को आप गूगल की फास्‍ट फ्लि‍प सेवा पर ऑनलाइन पढ़ सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi