जेडटीई लाइट टैब 300 एक एंड्रायड 4.0 आईसीएस टैबलेट है। इसमें 7 इंच का डिस्प्ले लगा है। वाई-फाई, ब्लूटूथ की सुविधा है। 5 मेगा पिक्सल का ऑटोफोकस कैमरा फ्लैश के साथ और 2 मेगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। 1 जीबी रैम है।
खूबियां
* लॉट्स ऑफ रैम (1000 एमबी रैम)
कमियां * मेमोरी बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी स्लॉट की कमी। * स्टैंडर्ड (3.5 एमएम) हैडफोन जैक की कमी * ऑटोमैटिक स्क्रीन ब्राइटनेस एडजस्टमेंट के लिए लाइट सेंसर की कमी।