फायरफॉक्स का नया संस्करण जारी
पुराने की अपेक्षा दुगुनी तेजी से चलेगा
मौजिला फाउंडेशन ने अपने इंटरनेट ब्राउजर फायरफॉक्स का नया संस्करण जारी किया है। नए संस्करण में यूजर्स को ज्यादा गति व प्राइवेसी मिलेगी और यह नए इंटरनेट वीडियो मानकों के अनुरूप होगा।
माना जा रहा है कि नया फायर फॉक्स 3.5 माइक्रोसॉफ्ट के इंटरनेट एक्स्प्लोरर 8 के लिए चुनौती साबित हो सकता है जिसका किसी समय में बाजार के 90 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा हुआ करता था। जून में फायर फॉक्स का इस्तेमाल 22.5 प्रतिशत रहा जबकि इंटरनेट एक्स्प्लोरर का प्रतिशत 65.5 था।
कंपनी ने बताया कि नया संस्करण पुराने संस्करण की अपेक्षा दुगुनी तेजी से चलेगा। साथ ही इसमें प्राइवेट ब्राउजिंग का भी एक फीचर है जिसे 'पॉर्न मोड' भी कहा जाता है। इससे यूजर अपने ट्रेक को छुपा सकते हैं।