बंद होगी याहू 360° सेवा
13 जुलाई से बंद किए जाने की घोषणा
याहू ने अपनी एक और सेवा को अंतत: बंद कर दिया है। याहू 360 सेवा को वर्ष के आरंभ में ही बंद किया जाना था जो अब 13 जुलाई को बंद कर दी जाएगी। यह जानकारी साइट की एक ब्लॉग पोस्ट में दी गई।
याहू 360 डिग्री (Yahoo! 360°) के बारे पिछले दो सालों से चर्चाएँ जारी थी। कंपनी ने कहा कि आज हम निर्णायक रूप से यह घोषणा कर सकते है कि 13 जुलाई 2009 से याहू की याहू! 360° सेवा बंद की जा रही है और आपको 12 जुलाई 2009 याहू पर अपने नए प्रोफाइल में जाने के लिए कहा जाएगा।
याहू! 360° को मार्च 2005 में सोशल नेटवर्किंग/ब्लॉगिंग सेवा के रूप में लॉन्च किया गया था। हालाँकि, इस सेवा को अच्छा प्रतिसाद नहीं मिला था। कई विश्लेषक तो ये मानते हैं कि कंपनी याहू! 360° जैसी सेवा का फायदा नहीं उठा पाई। कॉमस्कोर के मुताबिक याहू 360 के अप्रैल में 1 करोड़ 39 लाख विजिटर थे जो विश्व के हर कोने से थे।
अक्टूबर 2007 में, जब कंपनी ने पहली बार घोषणा की थी की वह याहू 360 बंद करने वाली है तो उस समय इसके स्थान पर यूनिवर्सल याहू प्रोफाइल सेवा चालू करने का लक्ष्य था।
पिछले साल सितंबर में याहू ने अपनी एक अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट याहू मैश को भी बंद कर दिया था। पिछले साल कंपनी ने अपनी 'यूनिवर्सल' प्रोफाइल सेवा लॉन्च की थी जिसमें सोशल नेटवर्किंग के फंक्शंस थे। हालाँकि, याहू प्रोफाइल्स के फीचर्स याहू 360 से मेल नहीं खाते हैं।