Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैमसंग का 'गैलेक्‍सी टैब'

Advertiesment
हमें फॉलो करें सैमसंग
ND
एप्‍पल के आईपैड कंप्‍यूटर के मुकाबले में इलेक्‍ट्रॉनि‍क उत्‍पाद बनाने वाली अग्रणी कंपनी सैमसंग ने अपने नए आईपैड 'गैलेक्‍सी टैब' की घोषणा कर दी है।

सैमसंग का गैलेक्‍सी टैब अगले माह तक बाजार में अपलब्‍ध हो जाएगा। साथ ही माना जा रहा है कि‍ ये आईपैड एप्‍पल के मुकाबले सस्‍ता होगा। 7 इंच की टीएफटी एलसीडी टचस्‍क्रीन वाले इस आईपैड पर आप फि‍ल्‍म और फोटो देखने के अलावा अपने दस्‍तावेज भी शेयर कर सकते हैं।

अपने कंप्‍यूटर की तरह आप गैलेक्‍सी टैब पर मल्‍टीमीडि‍या अनुभव के साथ बेहतर वेब ब्राउजिंग का मजा ले सकते हैं। 3.0 मेगा पि‍क्‍सेल कैमरे वाले इस टैब्‍लेट कंप्‍यूटर में गूगल का एंड्रॉइड 2.2 ऑपरेटिंग सि‍स्‍टम इंस्‍टॉल होगा।

380 ग्राम वजन वाले इस आईपैड के जरि‍ए यूजर्स 3जी पर वीडि‍यो चैट भी कर सकते हैं और ई-कि‍ताबें और समाचार पत्र भी पढ़ सकते हैं। 'गैलेक्‍सी टैब' इस माह यूरोप के बाजारों में और इसके बाद यूएस और एशि‍या के बाजारों में लॉन्‍च कि‍या जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi