Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोनी दिवाली पर लाएगा सात फुट का टीवी

Advertiesment
हमें फॉलो करें सोनी
नई दिल्ली , गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012 (17:41 IST)
जापान की प्रमुख कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सोनी ने देश में त्योहारी सीजन शुरू होने से पहले 84 इंच स्क्रीन वाले टीवी सहित अनेक नए उत्पाद पेश करने की घोषणा की।

कंपनी अपने नए उत्पादों व पेशकशों के साथ त्योहारी सीजन में भारत में 2,850 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रही है। सोनी इंडिया के नए प्रबंध निदेशक केनिचिरो हिबि ने यह उत्पाद पेश करते हुए संवाददाताओं को बताया सात फुट (84 इंच) ब्राविया एलसीडी टीवी में देश में पहली बार 4के प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4के एक्स रियल्टी प्रो इंजन है।

कंपनी ने इसके अलावा पर्सनल 3डी व्यूअर एचएमजेड-टी 2, नया कैमरा एल्फा 99, साइबर शॉट श्रेणी में आरएक्स 100 कैमरा तथा वायो टच स्क्रीन लैपटॉप शामिल है। वायो टच स्क्रीन में विंडोज 8 है।

हिबि ने कहा कि सोनी के लिए भारत एक प्रमुख बाजार है और वह यहां अपने कारोबार में लगातार वृद्धि देखना चाहती है। कंपनी इस त्योहारी सीजन (सितंबर-नवंबर) में भारत में 50 प्रतिशत वृद्धि के साथ 2,850 करोड़ रुपए के कारोबार का लक्ष्य लेकर चल रही है।

इसको पाने के लिए जहां वह डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क मजबूत करेगी वहीं प्रचार प्रसार पर भी 150 करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी। कंपनी ने इस दौरान ग्राहकों के लिए उपहार योजना शुरू करने की भी घोषणा की है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi