कैलिफोर्निंया की कंपनी स्वाइप टेलीकॉम ने एमटीवी के साथ साझेदारी कर नया फैबलेट लांच किया है। इस फैबलेट का नाम है एमटीवी वॉल्ट 1000। यह एक ड्यूल सिम फैबलेट है। इसमें शक्तिशाली 2 x 1 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर लगा हुआ है। इसमें 1 जीबी की रैम लगी हुई है। 6 इंच की स्क्रीन में 480x854 पिक्सल का रिज्यॉल्यूशन है, जो यूजर को थोड़ा बहुत निराश कर सकता है।
आगे पढ़ें, क्या कीमत है इस खूबसूरत फैबलेट की...
यह फैबलेट एंड्राइड 4.1 जैली बिन पर रन करता है। इसमें 4 जीबी की इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रो कार्ड एसडी से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस फैबलेट में 8 मैगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है और 1.3 मैगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग शूटर है। फैबलेट में 4.0 ब्लूटूथ, 802.11 b/g/n वाईफाई, 2.0 यूएसबी कनेक्टिविटी ऑप्शन है।