Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Apple WWDC 2017 : धमाल मचा देंगे एपल के नए प्रोडक्ट

हमें फॉलो करें Apple WWDC 2017 : धमाल मचा देंगे एपल के नए प्रोडक्ट
, मंगलवार, 6 जून 2017 (14:04 IST)
कैलिफॉर्निया। एपल ने कैलिफॉर्निया के सैन जोस में आयोजित अपने सबसे बड़े डिवेलपर इवेंट डब्ल्यूडब्ल्यूडीसी 2017 नए प्रोडक्ट्स लांच किए हैं। इवेंट में एपल प्रमुख एग्जिक्युटिव्स क्रेग फेडरिगी, फिल शिलर और टिम कुक ने आईफोन, मैकबुक्स, एपल टीवी, एपल वॉच समेत कई सारे प्रोडक्ट्स के बारे में घोषणा की। आइए जानते हैं एपल ने किन प्रोडक्ट्‍स को किया लांच।
 
एपल आईमैक प्रो :  इसमें अधिक ब्राइट डिस्प्ले और नए इंटेल प्रोसेसर जोड़े गए हैं। 27 इंच के 5के रेटिना आईमैक अब 8 जीबी वीरैम के साथ आएगा। इसकी कीम 1099 डॉलर (21.5 इंच) यानी करीब 70700 से लेकर 1,799 डॉलर (27 इंच) यानी करीब 1.16 लाख रुपए होगी। एपल ने मैकबुक प्रो में भी सातवें-जेनेरेशन के इंटेल प्रोसेसर जोड़ने की घोषणा की। मैकबुक एयर में भी चिप की स्पीड बढ़ाई गई है।  
 
एपल आईओएस 11 : एपल का यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 11 है जिसको एप ड्रॉर नाम के नए फंक्शन के साथ जल्द ही लाया जा रहा है। इसको आईक्लाउड के साथ इंटिग्रेट करने समेत सीरी प्लैटफार्म में भी नई विजुअल इंटरफेस एड की गई हैं। यह ओएस अब आईओएस 11 ARKIt के साथ आएगा। ड्राइविंग करते वक्त ध्यान बनाए रखने के लिए आईओएस 11 में ‘डांट डिस्टर्ब वाइल ड्राइविंग’का फीचर जोड़ा गया है।
webdunia
एपल आईपैड प्रो : एपल ने 10.5 इंच और 12.9 इंच की डिस्पले के साथ नया आईपैठ प्रो लांच किया है। इसमें बेहतरीन डिस्प्ले दिया गया जिसका ब्राइटनेस 600 nits है तथा यह एचडीआर वीडियो प्लेबैक सपोर्ट करेगा। एपल आईपैड प्रो बेहतर विजुअल यूजर अनुभव देने वाला है। आईपैड प्रो के दोनों मॉडल्स (10.5 इंच और 12.9 इंच) में 64 जीबी बेस इंटरनल मेमोरी है। इनकी कीमत क्रमश: 649 डॉलर यानी लगभग 42 हजार रुपए और 799 डॉलर यानी लगभग 51 हजार रुपए है।
 

नया  सिएरा : एपल ने सिएरा ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले प्रारूप हाई सिएरा का भी अनाउसमेंट किया। यह नया ओएस वर्चुअल रियलिटी हैंडसेट को सपोर्ट करता है। साथ ही सफारी और एपल फाइल सिस्टम में भी प्राइवेसी को बेहतर किया गया है। कुछ समय में ही यह लांच होगा।
webdunia
एपल वॉच : नए ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सीरी को ज्यादा प्रोएक्टिव बनाया गया है। इसे एप्पल वॉच में यूज करते हुए नए डिजाइन के साथ वर्चुअल असिस्टेंट दिया गया है। एप्पल वॉच और बाकी वियरेबल डिवाइसेज के लिए नए ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा। इसे वॉच OS-4 कहा जाएगा। एप्पल की नई डिजाइन वाच अब डिज़नी कैरेक्ट मिकी और मिनी के साथ भी मिलेगी।
webdunia
एपल होम मैड स्पीड  :  एपल ने ने इस इवेंट स्मार्ट स्पीकर भी लांच किया। इसकी खूबी यह है कि इस पर आप म्यूजिक बजाने के साथ-साथ ट्रैफिक देख सकते हैं, स्कोर जान सकते हैं और बहुत कुछ और भी कर सकते हैं। एपल ने इसे अमेजन एको और गूगल होम के मुकाबले में बनाया है। इसमें 4 इंच का वूफर और ए8 चिप लगी है। होमपॉड आपको 349 डॉलर यानी करीब 22 हजार रुपए में मिलेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

काबुल में इंडिया हाउस पर रॉकेट हमला...