Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हार्ट रेट मॉनिटर के साथ Lenovo ने लांच की धमाकेदार फीचर्स वाली सस्ती Smart Watch

हमें फॉलो करें हार्ट रेट मॉनिटर के साथ Lenovo ने लांच की धमाकेदार फीचर्स वाली सस्ती Smart Watch
, रविवार, 15 सितम्बर 2019 (18:46 IST)
Lenevo ने भारत में नई Lenovo Carme (HW25P) स्मार्टवॉच को लांच कर दिया है। नई Lenovo Smartwatch की कीमत 3,499 रुपए है। फीचर्स की बात करें तो लेनोवो स्मार्टवॉच टच सपोर्ट के साथ आईपीएस कलर डिस्प्ले और 2.5डी कर्व्ड डिजाइन के साथ आती है।
 
Lenovo ने अपनी स्मार्टवॉच में 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए हैं। लेनोवो कार्मी (एचडब्ल्यू25पी) स्मार्टवॉच की बिक्री Croma और Flipkart पर शुरू हो चुकी है।
 
Carme Smartwatch वाटर और डस्‍ट रेसिस्‍टेंट डिवाइस है जिसे IP68 रेंटिंग प्राप्त है। कनेक्टेड स्मार्टफोन से नए टेक्स्ट मैसेज और इनकमिंग कॉल के नोटिफिकेशन भी मिलेंगे।
 
एक बार चार्ज करने पर यह डिवाइस 7 दिनों तक रन करेगी। यह ब्लूटूथ वर्जन 4.2 सपोर्ट के साथ आती है, साथ ही यह एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के साथ भी काम करती है।
 
Lenovo की इस स्मार्टवॉच के दो कलर वेरिएंट ब्लैक और ग्रीन में लांच किया है। लेनोवो कार्मी (एचडब्ल्यू25पी) स्मार्टवॉच में 1.3 इंच का आईपीएस कलर डिस्प्ले है जो वन-टच सेंसर से लैस है।
 
स्मार्टवॉच में वेदर फॉरकास्ट, सर्च फॉर द फोन, अलार्म रिमाइंडर, स्टॉपवॉच और ईमेल, टेक्स्ट मैसेज और कॉल के लिए स्मार्ट नोटिफिकेशन शामिल हैं।
 
Lenovo Carme Smartwatch में पेडोमीटर, 24 घंटे हार्ट रेट और स्लीप मॉनिटर जैसे हेल्थ और फिटनेस फीचर्स दिए गए हैं। लेनोवो स्मार्टवॉच में स्पोर्ट्स मोड भी है जो बैडमिंटन, बास्केटबॉल, साइकिलिंग, फुटबॉल, दौड़ना, तैरना और वॉकिंग जैसी एक्टिविटी के साथ काम करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सड़क हादसे में घायल होने के बाद सामने आया विधवा से बलात्कार का मामला