Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एलजी ने लांच किया दुनिया का ओएलईडी टीवी

Advertiesment
हमें फॉलो करें LG OLe TV
, मंगलवार, 25 अगस्त 2015 (18:59 IST)
बड़ी स्क्रीन वाले टीवी की बढती मांग के बीच कोरियाई कंपनी एलजी ने आज 4के ओएलईडी टीवी के दो मॉडल यहां पेश किए। कंपनी के नए 4के ओएलईडी टीवी (65 इंच) की कीमत 5.79 लाख रुपए है जबकि 55 इंच स्क्रीन मॉडल की कीमत 3.84 लाख रुपए रखी गई है।
एलजी इंडिया के निदेशक (होम इंटरटेनमेंट) होवार्ड ली ने कहा कि इस साल हमें दुनिया भर में 10 लाख से अधिक इकाई बिकने की उम्मीद है, जबकि भारत में मांग अब भी बहुत मामूली है। हमें देश में ओएलईडी टीवी की मांग में तेजी आने की उम्मीद है। इस समय भारत में एलजी की कुल टीवी ब्रिकी में 40 इंच से अधिक बड़े पैनल का हिस्सा 40-59 प्रतिशत है।
 
एक सवाल के जवाब में ली ने कहा है कि कंपनी छोटी स्क्रीन वाले ओएलईडी टीवी ला सकती है,  लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है। कंपनी अगले तीन साल में वैश्विक स्तर पर ओएलईडी टीवी के उत्पादन में 8.5 अरब डॉलर निवेश करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi