Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोटोरोला ने लांच की स्मार्ट वॉच, कीमत 17999 रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोटोरोला
, शनिवार, 4 अक्टूबर 2014 (12:10 IST)
नई दिल्ली। हैंडसेट निर्माता मोटरोला ने कहा कि उसकी स्मार्टवॉच मोटो-360 की भारत में 17,999 रपए में बिक्री शुरू हो जाएगी। मोटरोला ने एक बयान में कहा कि ए स्मार्टवाच आज दोपहर से विशेष रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।


क्लासिक हाथ की घड़ी से प्रभावित मोटो 360 गोलाकार डिजाइन की है। इसमें एक ‘ध्वनि नियंत्रण’ सुविधा है जिसके जरिए उपयोगकर्ता संदेश भेज सकता है, स्मरण कराने, मौसम की जानकारी और दिशा के बारे में पता किया जा सकता है।
अगले पन्ने पर, जानें क्या हैं फीचर्स...
webdunia
उपयोगकर्ता अपने कदमों की जानकारी रख सकते हैं और अंदर निर्मित ‘पेडोमीटर’ तथा ‘हर्ट रेट मॉनीटर’ से अपने हृदय की गति जान सकते हैं। स्मार्टवॉच को एंड्रायड 4.3 अथवा इससे अधिक संस्करण वाले स्मार्टफोन से भी जोड़ा जा सकता है और यह ‘एंड्रायड वीयर आपरेटिंग सिस्टम’ से लैस है। इसमें 1.5 इंच का डिसप्लै है। 320 एमएएच की बैटरी, 512 एमबी रैम और चार जीबी की आंतरिक डाटा भंडारण क्षमता से लैस है।

‘स्मार्ट वीयरेबल’ एक श्रेणी के रूप में वैश्विक स्तर पर प्रगति कर रहा है तथा सैमसंग, एलजी और एपल विभिन्न कीमतों पर अपने स्मार्ट वॉचेज ला रहे हैं। स्मार्ट वॉचेज के अलावा सोनी, एडीडास और गोकी जैसी कई कंपनियों ने स्मार्टबैंड को पेश किया है जो स्वास्थ्य देखरेख अथवा एथलेटिक्स से संबद्ध है जिसमें पेडोमीटर और हृदयगति की दर निगरानी करने के उपकरण जुड़े हैं ताकि शरीर की विभिन्न प्रक्रियाओं की निगरानी की जा सके। सैमसंग का गीयर लाइव भारत में करीब 15,900 रपए में उपलब्ध है जबकि एलजी की घड़ी की कीमत 14,999 रुपए है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi