Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सोनी ने लांच किया यह शानदार कैमरा

हमें फॉलो करें सोनी ने लांच किया यह शानदार कैमरा
, बुधवार, 15 नवंबर 2017 (08:25 IST)
नई दिल्ली। सोनी इंडिया ने अपनी फुलफ्रेम मिररलैस कैमरों की रेंज में नया कैमरा ए7आर थर्ड पेश किया जिसकी कीमत 2,64,990 रुपए है।
 
कंपनी के बयान के अनुसार इस कैमरे में 42.4 एमपी लैंस है। पेशेवर फोटोग्राफर को ध्यान में रखते हुए इसमें उन्नत आटो फोकस, दो एसडी कार्ड स्लाट, बड़ी बैटरी, अधिक स्पीड वाला यूएसबी तथा यूएसबी टाइप सी टर्मिनल जैसे नए फीचर शामिल किए गए हैं।
 
कंपनी का कहना है कि यह कैमरा 24 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा, वहीं इसी कैमरे के अन्य संस्करण एसईएल24105जी की कीमत 109,990 रुपए है जो कि 20 नवंबर से बाजार में आएगा। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कम हो रही है गोल्ड ईटीएफ की चमक, निवेशकों ने निकाले 420 करोड़