Sony ने हाल ही में अपने शानदार Wireless Earphones WI-C100 भारत में लॉन्च कर दिए हैं। ये Neckband-style इयरफोन्स हैं। इसलिए ये लाइट-वेट है और इसमें कई सारे एडवांस्ड फीचर्स भी मौजूद हैं। खास बात ये है कि ये Neckband अपने साथ Dolby Atmos support लेकर आ रहे हैं। Sony के इस प्रोडक्ट का प्राइस भी 2 हजार से कम है। तो आइए जानते हैं Sony WI-C100 के फीचर्स के बारे में....
Sony WI-C100 के Features:
वाटर रेजिस्टेंस - IPX4
गूगल असिस्टेंट, सीरी उपलब्ध
डीप बेस के लिए 9mm driver
बैटरी लाइफ - 25 घंटे
ब्लूटूथ वर्जन - 5.0
ओरिजिनल प्राइस - 2,790 , सेल प्राइज - 1,699
Sony WI-C100 Full Review:
Sony WI-C100 को लंबे समय तक डीप और डिटेल्ड ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए बनाया गया है। नेकबैंड स्टाइल के वायरलेस इयरफोन्स आजकल बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। क्योकि, ये दिखते जरूर नेकबैंड जैसे हैं लेकिन ये काफी लाइटवेट होते हैं। ये प्रोडक्ट ब्लैक, वाइट, ब्लू और ग्रे चार कलर वैरिएंट में उपलब्ध है।
इस प्राइस रेंज में Dolby Atmos experience मिलना साधारण बात नहीं है। कंपनी ने कहा है कि Sony Bravia XR TV से कनेक्ट करने के बाद इसकी साउंड क्वालिटी काफी हद तक इम्प्रूव हो जाएगी। कंपनी का दावा है कि ये नेकबैंड 10 मिनट की चार्जिंग पर एक घंटे से ज्यादा तक काम कर सकता है।
इसके अलावा WI-C100 नेकबैंड Sonys Headphones Connect app के साथ भी काम करता है, जिससे इसे अन्य एंड्राइड डिवाइस या कंप्यूटर से कनेक्ट करना आसान हो जाता है। अगर आप कम दाम में प्रीमियम वायरलेस इयरफोन्स या Neckband खरीदना चाहते हैं, तो Sony WI-C100 खरीद सकते हैं। फिलहाल, फ्लिपकार्ट पर इनकी प्राइस 1,699 रुपए है।