Xiaomi Pad 5 Launch : शिओमी ने Xiaomi Pad 5 Android टैबलेट लॉन्च किया है, जो Motorola Tab G70, Samsung Galaxy Tab A8, और एंट्री-लेवल iPad, iPad (9वीं जेन) से कड़ा मुकाबला करेगा। फीचर्स की बात करें तो Xiaomi Pad 5 10.95-इंच 2.5K LCD स्क्रीन के साथ 2560 × 1600 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ आता है।
स्क्रीन 650 निट्स ब्राइटनेस प्राप्त कर सकती है, जो बाहरी इस्तेमाल के लिए भी काफी अच्छा है। डिवाइस 120Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट और DCI-P3 कलर सरगम के साथ आता है। यह डॉल्बी विजन का भी सपोर्ट करता है। टैब का वजन 511 ग्राम है और यह सिर्फ 6.85 मिमी मोटा है। टैबलेट क्वाड-स्पीकर सेटअप के साथ-साथ डॉल्बी एटमॉस के लिए सपोर्ट और हाई-रेस ऑडियो सर्टिफिकेशन के साथ आता है। टैबलेट में 3.5mm का हेडफोन जैक नहीं है।
इससे यह इस कीमत में यह फीचर प्रदान करने वाला एकमात्र टैबलेट बन गया है। पैड 5 स्नैपड्रैगन 860 ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस है जो 7nm प्रक्रिया पर 2.96GHz क्लॉक स्पीड के साथ बनाया गया है। SoC को Adreno 640 GPU के साथ जोड़ा गया है। स्लिम टैबलेट 6GB LPDDR4X रैम और अंदर की तरफ 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इसमें 8720mAh की बैटरी दी गई है जो 22.5W फास्ट चार्जिंग और साथ ही 33W फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
क्या है कीमत : भारत में यह दो स्टोरेज में मिलेगा 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज और 6GB + 256GB वैरिएंट के साथ आएगा। Xiaomi Pad 5 की कीमत 128GB मॉडल के लिए 26,999 रुपए और 256GB वैरिएंट के लिए 28,999 रुपए है और यह 3 मई से पूरे भारत में Amazon, Mi.com और Mi स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर 128GB 24,999 रुपए में और 256GB 26,999 रुपए में मिलेगा। यह ऑफर केवल 7 मई तक रहेगा। कीबोर्ड और स्मार्ट पेन अलग से बेचे जाएंगे।
Xiaomi Pad 5 में 13MP का रियर कैमरा मिलता है और फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है। टैबलेट में एमआई स्मार्ट पेन (बॉक्स में शामिल नहीं स्टाइलस), स्पीकर चैनल मैपिंग फीचर शामिल हैं, जो टैब को फ्लिप करते ही स्पीकर को फ्लिप कर देगा, बेहतर स्टाइलस उपयोग के लिए लैमिनेटेड डिस्प्ले, 24 बिट / 192khz ऑडियो सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, ओटीजी सपोर्ट के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और एंड्रॉइड 12 के साथ आता है।