Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपैड 3 : एप्पल का नया महारथी

आशीष अस्टोनकर

Advertiesment
हमें फॉलो करें एप्पल
ND
गैजेट की महारथी कंपनी एप्पल फिर एक बार हाजिर है अपने नए और शानदार प्रोडक्ट आईपैड 3 के साथ। स्टीव जॉब्स के गुजरने के बाद एप्पल ने पहली बार कोई गैजेट 7 मार्च को बाजार में पेश किया है। एप्पल के आईपैड 3 का इंतजार दुनियाभर के गैजेट प्रेमियों को था।

कम्प्यूटर की शक्ल बदलते हुए एप्पल के 4जी आईपैड ने एक बार फिर दूसरों के लिए लकीर लंबी खींच दी। एप्पल गैजेट की दुनिया में वह करती है जिसे लोग केवल सोचते हैं। आईपैड और मोबाइल फोन में एप्पल का जलवा देखने को मिलता है।

नए एप्पल आईपैड में लाखों की कीमत के एचडी टीवी से ज्यादा पिक्सल होंगे। एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आईपैड का नया वर्जन सैन फ्रांसिस्को में लांच किया। कंपनी के मुखिया के तौर पर उन्होंने पहली बार आईफोन 4एस के बाद कुछ बाजार में पेश किया है। 16 मार्च से अमेरिका में इसकी बिक्री शुरू होगी। भारत में यह अगले कुछ महीनों में उपलब्ध हो पाएगा।

आईपैड 3 का है जबरदस्त क्रेज
एप्पल स्टोर के नीर ट्रेड लिंक के निदेशक कहते हैं कि एप्पल आईपैड 3 का यूजर्स में जबरदस्त क्रेज है। आईपैड 3 हम आम बोलचाल की भाषा में बोल रहे हैं। इसे न्यू आईपैड के नाम से लांच किया गया है। यह 4जी टेक्नोलॉजी के कारण 3जी से 10 गुना स्पीड वाला गैजेट होगा। इसके आने से आईपैड टू 5 हजार रुपए सस्ता हो गया है। नए आईपैड की कीमत की शुरुआत करीब 30 हजार के करीब हो सकती है।

बस बोलना ही काफी है...
टाइपिंग की स्पीड को लेकर हर कोई परेशान रहता है। अब एप्पल आईपैड 3 मीडिया से लेकर लेखकों के लिए वरदान साबित होगा। इसमें डिक्टेशन सॉफ्टवेयर इसे कुछ अलग टेबलेट बना देता है। इसमें आप बोलकर सब कुछ टाइप कर सकते हैं। एप्पल ने पहली बार इस एप्लीकेशन को अपने गैजेट में शामिल किया है। यह बिलकुल नई तकनीक नहीं है, लेकिन टेबलेट कम्प्यूटर में पहली बार आया है। पहले दूसरी कंपनियों को इस सॉफ्टवेयर में परेशानी हो चुकी है।

आईपैड 2 से बेहतर है नया आईपैड
एप्पल के आईपैड 2 के दीवाने कम नहीं थे। आईपैड 3 और शानदार एप्लीकेशन के साथ गैजेट प्रेमियों के लिए जल्द ही भारत में आ रहा है। इसमें नया प्रोसेसर, ज्यादा स्क्रीन रेज्योल्यूशन के अलावा दूसरे एडवांस्ड फीचर्स हैं।

रेटिना डिस्प्ले सबसे खास
एप्पल के आईपैड 3 की सबसे ब़ड़ी खासियत रेटिना डिस्प्ले है, जो इसे दूसरे आईपैड से बिलकुल अलग करता है। नए आईपैड में 9.7 इंच स्क्रीन है। 2047×1536 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाले इस आईपैड में ए5एक्स प्रोसेसर लगा है।

webdunia
ND
दमदार प्रोसेसर से शानदार स्पीड
एप्पल ने इसमें पहली बार ए5 एक्स नाम की चिप लगाई है। यह पिछले आईपैड में लगाई गई चिप के मुकाबले दोगुनी रफ्तार से काम करेगी। आईपैड 2 की तरह ही यह भी 16, 32 और 64 जीबी मेमोरी के साथ बाजार में मिलेगा। इस टेबलेट में 3 जी वर्जन की जगह 4 जी वर्जन की डेटा स्पीड मिलेगी, जो काफी तेज होगी। इसमें क्वाड कोर ग्राफिक्स से यह गेमिंग को और शानदार बनाता है

आईपैड 2 से ज्यादा पतला
डिस्प्ले की नई तकनीक के चलते आईपैड 3 आईपैड 2 की तुलना में ज्यादा पतला है। इसकी चौड़ाई 0.37 इंच और वजन 1.44 पाउंड (653 ग्राम) है। इसकी टेक्स्ट और इमेज आईपैड 2 की तुलना में काफी एडवांस्ड है। आईपैड 2 की तुलना में इसमें 4 गुना ज्यादा पिक्सल्स हैं और डिस्प्ले भी कई गुना बेहतर है।

'सिरी' की जगह नया सॉफ्टवेयर
कंपनी ने इसमें 'सिरी' सॉफ्टवेयर नहीं डाला है, लेकिन इसमें उसी से मिलता-जुलता वॉयस डिक्टेशन सॉफ्टवेयर डाला गया है। एप्पल ने आधुनिक टेक्नोलॉजी 'कटिंग एज' का इस्तेमाल इसके डिस्प्ले को बनाने में किया है। इस सॉफ्टवेयर की नकल करना काफी मुश्किल है।

आईपैड 2 से बेहतर कैमरा 3 में
आईपैड 2 में बेहद खराब कैमरा क्वालिटी के लिए आईपैड 2 की आलोचना हुई थी। नए आईपैड में 5 मेगा पिक्सल कैमरा लगा है। इससे हाई डेफिनिशन (एचडी) से वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है। इसमें वाइस डिक्टेशन की भी सुविधा है। बैटरी बैकअप भी 10 घंटे का है।

इसलिए अलग है आईपैड 3
- आईपैड 3 में पहली बार रेटिना डिस्प्ले
- 4जी टेक्नोलॉजी का पहला आईपैड
- एचडी टीवी से बेहतर एचडी इसमें
- आईपैड 2 से नया प्रोसेसर 76 गुना तेज
- गेमिंग से लेकर पढ़ाई का अलग मजा
- वाइस डिटेक्शन सॉफ्टवेयर आईपैड में पहली बार

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi