आईपैड : हर मीटिंग्स में उपयोगी
मात्र 600 ग्राम वजन का आईपैड अपेक्षाकृत हल्का, पतला और लाने-ले जाने में आसान है। ब्राउजिंग, पढ़ना, प्रेजेंटेशन, नोट लेना, संपादन, सूचना एकत्र करना, डिजिटल पर्सनल असिस्टेंस, वीडियो कॉन्फ्रेसिंग आदि सभी इस छोटी सी स्लेट से संभव है, जिसमें 65 हजार से अधिक टैबलेट आधारित एप्लीकेशन हैं। आईपैड के टैप, पिंच, जूम, फ्लिक आदि सुविधाएं मीटिंग्स में दिखाने के लिए भी आसान रहती है।आम धारणा के विपरीत आईपैड मात्र कंटेंट सहेजने,वेब ब्राउजिंग, ई-मेल या गेम्स के लिए ही नहीं होता। इसमें कई ऐसी सुविधाएं हैं जो सफर में आपके काम को लैपटॉप के बिना भी आसानी से अंजाम देती हैं। वर्ड प्रोसेसिंग के लिए फैच पेजेस है, प्रेजेंटेशन के लिए की नोट है और स्प्रैडशीट्स के लिए नंबर्स है। यह प्रति एप्लीकेशन 450 रुपए के करीब हैं। इसी तरह वर्ड, एक्सेल और पावर प्वाइंट फाइलें बनाने और एडिट करने के लिए डॉक्युमेंट्स टु गो, डॉक्युमेंट्स और क्विक ऑफिस के समूचे सूट डाउनलोड कर सकते हैं। स्क्रीन पर टाइप करने की दिक्कत से उबरने के लिए बेहद कारगर हार्डवेयर की-बोर्ड विकल्प भी मौजूद है। यह सभी एप्लीकेशंस माइक्रोसॉफ्ट एप्लीकेशनों से आदान-प्रदान करता है और गूगल डॉक्स से संबंध और पीडीएफ बनाने की सुविधा है।पीडीएफ की बात करें तो गुड रीडर नाम एक एप्लीकेशन आपको किसी भी डॉक्युमेंट को आईपैड पर उस फॉर्मेट में दिखा सकता है। एक फाइल मैनेजर के तौर पर यह फोल्डर बनाने और डॉक्युमेंट्स को विधिवत रखने में मदद करता है।यदि नोट लेना चाहते हैं तो साउंड नोट की मदद लें। मल्टीमीडिया वाली यह अनोखी एप्लीकेशन बिल्ट-इन मिक की मदद से साउंड रिकॉर्ड और आपके नोट्स को मीटिंग्स, इंटरव्यू और प्रेजेंटेशन आदि से लिंक करती है। किसी समय क्या कहा गया था उसके लिए आपको केवल संबद्ध कीवर्ड या ड्राइंग को क्लिक करना होगा। आप साउंड बाइट्स को आईपैड के प्री-इंस्टॉल्ड क्विकवॉयस में सेव कर सकते हैं।साधारण नोट टेकिंग के लिए सिंपलनोट से बेहतर और कुछ नहीं। और फिर एवरनोट शुल्क रहित है जो आपको किसी भी किस्म की कंप्यूटिंग डिवाइस और फोन से तर्ज पर सूचना को एकत्र करने की सुविधा देने वाला क्रॉस-प्लेटफॉर्म डिवाइस है। इसके बाद ड्रैगन डिक्टेशन नामक स्पीच-टू -टेक्स्ट नामक वॉयस रिकगनिशन एप्लीकेशन से आप बोलकर टाइप करा सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्यवश यह भारतीय एप्लीकेशन रूप में उपलब्ध नहीं है। कम जटिल डायग्रामिंग एप्लीकेशनों,माइंड मैप्स,फ्लो और प्रोसेस चार्ट्स के लिए आइडिया बोर्डस, कोकरुलस या सिंपलमाइड हैं।एक्सेसरीज व अन्य सहूलियतें : टचस्क्रीन पर टाइप न कर पाने की शिकायत आम है। ऑन स्क्रीन की-बोर्ड को अधिकांश लोग पसंद नहीं करते। इसके लिए आप एक छोटा और मजबूत लॉजीटेक का की-बोर्ड ले सकते हैं। इसके लिए चाइनीज निर्मित की-बोर्ड भी 2,500-3,000 रुपए तक मिलता है। यह न केवल आपको एक ब्लूटुथ वायरलेस की-बोर्ड मुहैया कराता है बल्कि आईपैड के लिए रक्षात्मकता में भी वृद्धि करता है।हालांकि की-बोर्ड के कारण 280-350 ग्राम का भार बढ़ जाता है। एक हल्के विकल्प के तौर पर एप्पल का एल्युमिनियम निर्मित वायरलेस की-बोर्ड लिया जा सकता है जिसकी कीमत 3,890 रुपए हो सकती है या फिर टार्गस ब्लूटुथ वायरलेस की-बोर्ड। इनके अलावा,बेल्किन फ्लिपब्लेड भी है। वायर्ड ईथरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करने वाले वाइ-फाई के लिए आप छोटा सा एयरपोर्ट एक्सप्रेस राउटर लगाकर निजी वाई-फाई क्लाउड स्थापित कर सकते हैं।सफर में कैसे दें प्रेजेंटशन : सफर के दौरान आप बड़ी प्रेजेंटेशन देना चाहते हैं तो आपको लैपटॉप की जरूरत नहीं। एप्पल डिजिटल के एवी एडॉप्टर को प्लग इन करें और अपने आईपैड को एचडीटीवी, वाइडस्क्रीन टीवी, वीडियो प्रोजेक्टर या एचडीएमआई संबद्ध डिस्प्ले से जोड़ दें। एडाप्टर ऑडियो का भी ध्यान रखता है। इसी तरह कंपोजिट केबल आईपैड वीडियो को बड़ी स्क्रीन पर स्टीरियो साउंड में दिखाती है। आईपैड यूएसबी पोर्ट के नदारद होने के कारण कुख्यात भी है। लेकिन फोटो या फिल्म खींचकर उसे तुरंत देखने के लिए आपको इंतजार नहीं करना पड़ेगा। आईपैड का कैमरा कनेक्शन किट जो मात्र 1 हजार 700 रुपए में उपलब्ध है, जेपैग से लेकर हाई-डेफिनिशन और स्टेंडर्ड-डेफिनिशन वीडियो फॉर्मेट को सीधे आपके कैमरा या एसडी कार्ड से उतार सकता है।