आईबीएम कॉलसेंटर का विस्तार करेगी
भारत में 5,000 नई नियुक्तियाँ करेगी
मुंबई, वैश्विक आईटी कंपनी आईबीएम ने देश में अपने बीपीओ परिचालन का विस्तार करने और इस साल 5,000 कर्मचारियों की नियुक्ति करने की योजना बनाई है।
आईबीएम पोलैंड के वरिष्ठ परामर्शक सेल्बी मैसकरेनहैज ने बताया, ‘हमने भारत में और बीपीओ केन्द्र खोलकर सेवाओं के क्षेत्र पर अधिक ध्यान देने की योजना बनाई है। कंपनी इसके लिए कम से कम 5,000 लोगों की नियुक्ति करेगी।’ उन्होंने कहा कि आईबीएम भारत में सेवा क्षेत्र को लेकर काफी उत्साहित है जिसमें सॉफ्टवेयर संबंधी सेवाओं से लेकर एचआर तक के क्षेत्र शामिल हैं।
कंपनी ने भारत में अपने आउटसोर्सिंग परिचालन को ऐसे समय में बढ़ाने का निर्णय किया है जब कई वैश्विक कंपनियों ने आर्थिक संकट के चलते अपने आउटसोर्सिंग ठेकों का आकार घटा दिया है। (भाषा)