आसुस टैबलेट 810 की 11.6 इंच की स्क्रीन है और यह विंडोज 8 पर चलता है। इसमें कीबोर्ड/बैटरी भी इसकी ही लगी है। इसके अन्य शानदार फीचर्स में 2 जीबी रैम, फुल यूएसबी 2.0 पोर्ट और एक स्टैंडर्ड आईपीएस डिस्प्ले है जिसका रिजोल्यूशन 1366/768 है। इसमें एलईडी फ्लैश के साथ एक 8 मेगा पिक्सल कैमरा भी लगा है। पिक्चर्स और वीडियो स्टोरेज के लिए 32 जीबी का इंटर्नल स्टोरेज की भी सुविधा है।