Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एप्पल आईफोन 4एस नहीं है अंतिम च्वाइस

एप्पल आईफोन 4एस को टक्कर देंगे नए स्मार्टफोन

Advertiesment
हमें फॉलो करें एप्पल आईफोन 4एस
ND

एप्पल आईफोन 4एस का बेसब्री से इंतजार कर रहे मोबाइल प्रेमियों का इंतजार अब थम चुका है। एप्पल आईफोन 4एस शुक्रवार को भारतीय बाजार में प्रदर्शित किया गया, लेकिन भारत में इसक‍ी ऊंची कीमत कई लोगों की निराशा का कारण बन गई है। एप्पल गैजेट्‍स के दीवानों को इस फोन के लिए एक भारी-भरकम रकम चुकानी होगी। भारत में इसकी कीमत 44,500 से लेकर 57,500 तक है। फोन की जरूरत के हिसाब से यह राशि बहुत ज्यादा है।

भारतीय बाजार में कुछ ऐसे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं या आगामी दिनों में आने वाले हैं जो एप्पल आईफोन 4एस को कीमतों से लेकर फीचर्स में भी टक्कर दे सकते हैं। ये फोन एप्पल आईफोन 4एस से अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। आइए जानते हैं इन मोबाइल के बारे में।


webdunia
ND
1. नोकिया लूमिया 800 :-
आजकल आई फोन और एनड्रायड डिवाइस का काफी चलन है। अगर आप इन डिवाइस से बोर हो गए हैं और कुछ नया लेना चाहते हैं तो नोकिया लूमिया 800 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है, क्योंकि यह विंडोज फोन है। यह विंडोज 7 पर काम करता है। इसका हार्डवेयर काफी अच्छा है और यह स्मार्टफोन के सारे फंक्शन को निभाने में सक्षम है। साथ ही इसका डिजाइन पार्ट बहुत मजबूत है।

हालांकि यह अभी भारतीय बाजार में नहीं आया है। इसके लिए आपको दिसंबर अंत तक इंतजार करना होगा, लेकिन भारत में इसकी कीमत को उजागर कर दिया गया है। इसे लेने के लिए आपको 29,000 रुपए अदा करने होंगे जो एप्पल आई फोन 4एस की तुलना में काफी कम है।


webdunia
ND
2. सैमसंग गैलेक्सी एसII :-
अगर आपको मोबाइल फोटोग्रॉफी का शौक है और आप एक ऐसे फोन की तलाश में हैं, जिसका कैमरा बहुत उम्दा हो तो एप्पल आई फोन 4एस के बाद सैमसंग गैलेक्सी एसII आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेगा। इसके 8 मेगा पिक्सल कैमरे से आप बढ़िया तस्वीर ले सकते हैं। केवल इतना ही नहीं, इससे आप एनड्रॉयड मार्केट से कई एप्स डाउनलोड कर अपनी तस्वीरों को बेहतर से बेहतरीन बना सकते हैं।

कैमरे के अलावा सैमसंग गैलेक्सी एसII सैमसंग का सबसे उम्दा स्मार्टफोन है। भारत में इसकी कीमत 29,900 रुपए है जो एप्पल के सबसे कम रेंज के मॉडल से भी काफी कम है।


webdunia
ND
3. सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस :-
एप्पल आई फोन 4एस के विकल्प की सूची में अगला नाम सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस का है। एनड्रॉयड डिवाइस में दिलचस्पी रखने वालों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। यह अभी के सबसे अच्छे एनड्रॉयड वर्जन आइसक्रीम सैंडविच पर काम करता है। यह उन सभी मोबाइल धारकों के लिए बेस्ट च्वाइस है जो अपने मोबाइल में नए-नए फंक्शन के लिए सॉफ्टवेयर में बदलाव करते रहते हैं। इसके अलावा इसका 1280x720 रेजॉल्यूशन का डिसप्ले आपको बढ़‍िया सुविधा प्रदान करता है।

हालांकि यह फोन अभी तक भारतीय बाजार में नहीं पहुंचा है, लेकिन जल्द ही यह भारतीय बाजार में आने वाला है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 35,000 रुपए होगी।


webdunia
ND
4. मोटोरोला आरएजेडआर एक्सटी910 : -
मोटोरोला आरएजेडआर एक्सटी910 उन मोबाइल धारकों के लिए के लिए एक अच्छी च्वाइस है जो डिवाइस की डिजाइन और लुक को अहमियत देते हैं। यह अब तक का सबसे स्लिम फोन है। इसकी मोटाई मात्र 7.1 मिमी है। इसके अलावा इसका हार्डवेयर सैमसंग गैलेक्सी नेक्सस के हार्डवेयर की तरह ही है और बहुत जल्द यह सबसे अच्छे एनड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 4.0 आइसक्रीम सैंडविच के साथ आने वाला है। भारत में इसकी कीमत 33,990 रुपए है।


webdunia
ND
5. एचटीसी सेन्सेशन एक्सई :-
अगर आप एप्पल आई फोन 4एस सिर्फ उसकी साउंड क्वालिटी के कारण लेना चाहते हैं तब आप एचटीसी सेन्सेशन एक्सई को इसके विकल्प के रूप में ले सकते हैं। इसकी साउंड क्वालिटी 4एस की ही तरह है लेकिन कीम‍त उससे कम। म्यूजिक के दीवानों के लिए यह एक बढ़‍िया फोन है।

यह फोन एचटीसी और बीट्स जैसे मार्केट लीडरों का साथ मिलने के बाद बाजार में आया है। एक्सई के साथ आईबीट्स का ईयरफोन उपलब्ध है जिसे बेहतरीन क्वॉलिटी के ऑडियो के लिए पहले से ही ट्यून किया गया है। भारतीय बाजार में यह फोन 32,400 रुपए में उपलब्ध है। - वेबदुनिया डेस्क

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi