Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एयरटेल विज्ञापन गुमराह करने वाला: टाटा स्काई

Advertiesment
हमें फॉलो करें एयरटेल डिजिटल
नई दिल्ली, प्रमुख डीटीएच कंपनी टाटा स्काई ने अपने प्रतिद्वंद्वी एयरटेल डिजिटल के विज्ञापन अभियान के खिलाफ भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) में शिकायत की है। टाटा स्काई का आरोप है कि विज्ञापन गुमराह करने वाले हैं।

भारती एयरटेल की डीटीएच शाखा ने अगस्त 2009 में करीना कपूर और सैफ अली खान अभिनीत ‘दिल तितली’ विज्ञापन अभियान शुरू किया था। इस विज्ञापन में एमपीईजी4 और डीवीबीएस2 प्रौद्योगिकी कारण बेहतर पिक्चर क्वालिटी का दावा किया गया था।

टाटा स्काई के प्रमुख विपणन अधिकारी विक्रम मेहरा ने कहा ‘हम मीडिया और जनता को समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि एमपीईजी4 प्रौद्योगिकी के जरिए पिक्चर क्वालिटी अच्छी होती है यह गलत है। यह कंप्रेशन प्रौद्योगिकी है और पिक्चर क्वालिटी पर इसका कोई असर नहीं होता।’

एएससीआई ने टाटा स्काई की शिकायत के जवाब में उपभोक्ता शिकायत परिषद (सीसीसी) के निष्कर्ष का हवाला देते हुए कहा, ‘उनके (सीसीसी) निर्णय के मुताबिक शिकायत जायज पाई गयी है क्योंकि विज्ञापन चैप्टर 1.4 का उल्लंघन करता है। सीसीसी ने माना कि विज्ञापन गुमराह करने वाला है क्योंकि दर्शक यह मानने लगता है कि एयरटेल डिजिटल टीवी की पिक्चर क्वालिटी एमपीईजी4 या डीवीबीएस2 के कारण बहुत अच्छी है।’

एयरटेल डिजिटल के प्रवक्ता ने कहा ‘हमें एएससीआई से कुछ पत्र प्राप्त हुए हैं और हमने इसका जवाब दिया है। हमारा कहना है कि एमपीईजी4 और डीवीबीएस2 उन कुछ ऐसी विशेषताओं में से हैं जो हम भी पेश करते हैं, इससे हमें साधाराण प्रौद्योगिकी के मुकाबले बेहतर पिक्चर क्वालिटी पेश करने में मदद मिलती है।’

एएससीआई विज्ञापन उद्योग का एक स्व-नियामक संगठन है और यह विज्ञापन के खिलाफ उपभोक्ता और औद्योगिक शिकायतों का निपटारा करता है।

एयरटेल डिजिटल अक्तूबर 2008 में लॉन्‍च हुआ था और अब देश भर में इसका परिचालन किया जाता है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi