Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्योयूजेन का दुनिया का सबसे महंगा लेपटॉप

Advertiesment
हमें फॉलो करें जापान
ND

क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे महंगा लैपटॉप कौन-सा है। सोनी, डेल, एचपी और कई ऐसे अन्य बड़े ब्रांड है, जिनके महंगे से महंगे लैपटॉप बाजार में मौजूद है। मगर दुनिया के सबसे महंगे लैपटॉप बनाने का दर्जा जापान के आर्टिस्ट क्योयूजेन के नाम दर्ज है।

क्योयूजेन एक जापानी आर्टिस्ट है जो आईपॉड, फोन और अन्य गैजेटों में डिजाइन करते हैं। क्योयूजेन ने एसर के एस्पायर में खास तरीके की डिजाइन बनाई है, जिसमें प्रकृति के अलग-अलग रंगों को दर्शाया गया है।

क्योयूजेन को लैपटॉप में पूरी डिजाइन बनाने और उसमें शंख लगाने में पूरे तीन महीने का वक्त लगा। हालांकि तकनीकी रूप से इसमें कोई खास मेमोरी या प्रोसेसर नहीं दिया गया है। सबसे महंगे लैपटॉप एसर एस्पायर में 120 जीबी हार्डड्राइव के साथ 1.6 गीगा हर्ट का एटम प्रोसेसर दिया गया हैं।

लेपटॉप में क्योयूजेन द्वारा की गई डिजाइन की वजह से इसकी कीमत अन्य लेपटॉप के मुकाबले दुनिया में सबसे अधिक है। ऑनलाइन इंटरनेट साइट ईबे में नीलामी के दौरान मई 2011 को इसकी शुरुआती कीमत 3 हजार डॉलर से शुरू हुई थी, जो अब तक बढ़कर करोड़ों में पहुंच गई है।

गौरतलब है इसके अलग यूरोप की डिजाइनर कंपनी मंक बॉगबेल ने अब बाजार में एक बेहद खास लैपटॉप उतारा है। करीब पांच पाउंड वजन वाले इस लैपटॉप के स्क्रीन का फ्रेम महोगनी लकड़ी से बनाया गया है। साथ ही इस लैपटॉप के किनारों पर सोने और की बोर्ड पर मोतियों का इस्तेमाल किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi