Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गीगाबाइट का नया मदरबोर्ड

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईटी
PR
PR
गीगाबाइट कंपनी ने भारत में यूजर्स के लि‍ए नए इंटेल क्‍यू45 चि‍पसेट पर आधारि‍त मदरबोर्ड लॉन्‍च कि‍या है। वि‍शेष रूप हाई एंड पीसी सि‍स्‍टम्स और एंट्री लेवल वर्क स्‍टेशंस के लि‍ए बनाए गए जीए-ईक्‍यू 45एम-S2 मदरबोर्ड में इंटेल वीप्रो टेक्‍नोलॉजी है। एड्वांस फीचर वाले इस मदरबोर्ड की भारत में कीमत 6900 रुपए है।

गीगाबाइट का यह नया मदरबोर्ड इंटेल क्‍यू45 चि‍पसेट और इंटेल ICH10DO कंट्रोलर हब पर आधारि‍त है। इस मदरबोर्ड से सि‍स्‍टम मैनेजर वि‍शेष रूप से डि‍जाइन इंटेल क्‍यू45 चि‍पसेट और इंटेल ICH10DO कंट्रोलर हब पर आसानी से नि‍यंत्रण कर सकते हैं।

इंटेल द्वारा हाल में बनाए गए मल्‍टी कोर प्रोसेसर और 1333 मेगाहर्ट्ज एफएसबी इस मदरबोर्ड को सपोर्ट करते हैं। कोई भी इस मदरबोर्ड के साथ ड्यूल चैनल मोड में डीडीआर2 800 मेगाहर्ट्ज मेमोरी का उपयोग कर सकता है।

इस मदरबोर्ड में वीआरडी 11.1 पावर डि‍वाइन वाली डायनामि‍क एनर्जी सेवर एड्वांस टेक्‍नोलॉजी है। डेटा ट्रांसफर के लि‍ए साटा 3जी प्रति‍ सेकंड स्‍टोरेज इंटरफेस मौजूद है। साथ ही ऑडि‍यो आउटपुट 8 चैनल एचडी ऑडि‍यो द्वारा संचालि‍त होता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi