गूगल बना रहा है करामाती चश्मा
इंटरनेट सर्च कंपनी गूगल ने एक ऐसा करामाती चश्मा बनाया है, जिसका इस्तेमाल एक स्मार्ट फोन की तरह किया जा सकता है। स्मार्ट ग्लास नाम के इस चश्मे का इस्तेमाल फोटो खींचने और वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए किया जा सकता है।
इतना ही नहीं, इस चश्मे से आप ई-मेल भेज सकते हैं और सोशल नेटवर्किंग के लिए भी इस चश्मे का उपयोग किया जा सकता है। चश्मे में और भी कई खूबियां हैं गूगल का चश्मा अपने पहनने वाले के नज़रिए से दुनिया की तस्वीरें खींचेगा और तकनीक के ज़रिए उसे दुनियाभर से जोड़ेगा। इसमें स्काइप वीडियो चैट के अलावा मौसम की जानकारी और नक्शों के ज़रिए रास्ता बताने की सुविधा भी होगी। चश्मे में मौजूद वाइस कमांड और रिकॉर्डिंग की सुविधा के जरिए इस नियंत्रित किया जा सकेगा। यह सारी जानकारी एक साफ-सुथरे और पारदर्शी चौकोर से बने बॉक्स में 'हेडगियर' के दाहिने हिस्से के ऊपरी भाग में दिखाई देगी। गूगल ने इसे एक वीडियो के जरिए आम लोगों के सामने प्रस्तुत किया और लोगों से इस उपकरण पर सुझाव भी मांगे। (एजेंसियां) (
फोटो सौजन्य : गूगल डॉट कॉम)