द गैलेक्सी टैब 680 पहला टैबलेट है जोकि सैमसंग की सुपर अमोल्ड प्लस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के साथ ब्रिलियंट कलर्स डिलीवर करता है। सुपर अमोल्ड प्लस में सर्वोत्तम कलर, कांट्रास्ट रेशो, शार्पनेस आदि हैं। किसी भी एंगल से लिया गया फोटो का रिस्पांस बहुत ही शानदार है। वर्तमान में बाजार में उपलब्ध टैबलट्स में यह 19.55 सेंटीमीटर (7.7) डब्ल्यूएक्सजीए की पिक्सल डेंसिटी सबसे अधिक है।
पोर्टेबल डिजाइन द गैलेक्सी टैब 680 मेटल डिजाइन का जोकि सर्वाधिक आसान पोर्टेबल डिवाइस है। इसकी स्लिम बॉडी मात्र 7.89 एमएम की है जोकि पेंसिल से भी पतली है और इसका वजन मात्र 340 ग्राम है। टैब 680 को कोट की जेब और पर्स में फिट होने के हिसाब से बनाया गया है। आप चलते, उठते या लेटते समय भी इसे आसानी से रख सकते हैं।
पॉवरफुल परफॉर्मेंस 1.4 ड्यूअल कोर प्रोसेसर से यह सुसज्जित है। यह फोन एक साथ कई काम करता है, वेबपेज डाउनलोडिंग भी फास्ट होती है।