Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

तोशिबा का अल्ट्रा थिन टेबलेट

विश्व भर में 2012 तक लांच होगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें तोशिबा
ND

इस तकनीकी यु्‌ग में तोशिबा ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बना ली है। पूरी दुनिया में तोशिबा को लोग एक भरोसेमंद कंपनी के रूप में जानते हैं। इसी भरोसे को बरकरार रखते हुए तोशिबा ने जापान के शहर टोकयो में एटी 700 के नाम से अल्ट्रा थिन टेबलेट लांच किया है। 558 ग्राम के इस टैब की सबसे बड़ी खासियत है इसकी मोटाई जो मात्र 0.3 इंच है।

थिन टैबलेट में 10.1 इंच की बड़ी स्क्रीन दी है जो 1280 गुना 800 पिक्सल रेज्यूलेशन को सपोर्ट करती है। अगर देखा जाए तो अभी तक किसी भी कंपनी ने इतना थिन टैब बाजार में पेश नहीं किया है। तोशिबा एटी का लुक देखने में बिल्कुल एप्पल टैब की तरह लगता है।

तोशिबा ने अपने थिन टैब में एंड्राएड के 3.2 वर्जन दिया है जो टैब को दमदार परफार्मेंस प्रोवाइड करता है। टैब में मैमोरी स्पेस भी काफी शानदार दिया गया है 32 जीबी मैमोरी में आप ढेर सारे गाने और मूवी को आराम से सेव कर सकते हैं।

टैब में दिया गया प्रोसेसर 1.2 गीगाहर्ट की स्पीड प्रोवाइड करता है जिससे बड़ी एप्लीकेशन भी जल्दी ओपेन हो जाती है।

अगर आप टैब से वीडियो रिकाडिंग और फोटो कैपचरिंग करना चाहते है तो टैब में 5 मेगापिक्सल का रियर और वीडियो कालिंग के लिए 2 मेगापिक्सल को फ्रंट कैमरा दिया गया है। फिलहाल कंपनी ने अपने नए थिन टैब को केवल टोक्यो में लांच किया है मगर 2012 तक इसे भारत के अलावा पूरे विश्व में लांच कर दिया जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi