दहेज विरोधी अभियान को नया आयाम देते हुए केरल के मल्लपुरम जिले की निलांबुर ग्राम पंचायत ने उन लोगों के लिए वैवाहिक वेबसाइट लॉन्च की है जो दहेज लिए या दिए बगैर शादी करना चाहते हैं।
पंचायत एवं महिला अधिकारों के लिए गैर सरकारी संगठन महिला समाख्या सोसाइटी के संयुक्त उपक्रम में वेबसाइट दहेज मुक्त विवाह को बढ़ावा देगी।
कोई भी व्यक्ति डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट डाउरीफ्री मैरिज डाट कॉम पर अपना नाम और संबंधित जानकारी नि:शुल्क दे सकता है।
अपने लिए वर या वधू खोजने के अलावा इस वेबसाइट पर दहेज, विवाह रीति-रिवाज, लैंगिक न्याय और वैवाहिक संपत्ति अधिकार जैसी परिचर्चाएँ भी उपलब्ध हैं ।
पंचायत अध्यक्ष अरयादान शौकत ने कहा कि समान विचार वाले लोगों के लिए ऑनलाइन परिचर्चाएँ भी उपलब्ध कराई जा रही हैं ।
फिल्म निर्माता एवं पटकथा लेखक शौकत ने प्रेट्र से कहा, ‘हमारा प्रयास है कि हमारे अभियान से और लोग जुड़ें। चूँकि वेबसाइट ऐसा वैश्विक मीडिया है जो सामाजिक संदेशों को पूरी दुनिया में फैलाता है इसलिए हमने इसका चयन किया है।’
परियोजना की घोषणा होने के बाद अब तक 1635 लोगों ने पंजीकरण कराया है। शौकत ने कहा कि इस हफ्ते मुख्यमंत्री वी एस अच्युतानंदन द्वारा आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने के बाद उनके प्रोफाइल अपलोड किए जा सकते हैं। (भाषा)