आपने किसी खास शख्सियत, उपन्यास, घटना या किसी पौराणिक कथा पर आधारित फिल्में में तो बहुत देखी होंगी। लेकिन किसी सोशल नेटवर्किंग साइट की कहानी पर आधारित फिल्म के बारे में शायद ही पहले किसी ने सोचा होगा। 'द सोशल नेटवर्क' एक ऐसी हॉलीवुड फिल्म है जो एक बेहद पापुलर सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट 'फेसबुक' के आइडिया से लेकर उसके बनने और पापुलर होने की सच्ची (?) कहानी को बयाँ करती है।
PR |
PR |
PR |