Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए दौर का एमपी-थ्री प्लेयर

Advertiesment
हमें फॉलो करें नए दौर का एमपी-थ्री प्लेयर
webdunia
PRPR
बदलते जमाने की बात ही कुछ और है। मजे की बात तो यह है कि संगीत के शौकीनों के लिए एमपी-थ्री गैजेट्स में दिनोदिन आधुनिक और लुभावने उत्पाद बाजार में उतारे जा रहे हैं। इसमें सोनी बाजार में ऐसे स्लिम और हलके मॉडलों के साथ उतर रहा है, जिन्हें देखकर ही आपका मन मचल जाएगा।

छोटे आकार के स्लिम एमपी-थ्री प्लेयर्स का वजन 25 ग्राम और 76 मिलीमीटर का आकार है। रिचार्ज होने वाली इनकी बैटरियों की निरंतर चलने की क्षमता 28 घंटे है, जिससे आप अधिक से अधिक समय तक संगीत का लुत्फ उठा सकें।
इनकी बैट्रियों के चार्ज होने की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये बैट्रियाँ तीन मिनट में तीन घंटे की क्षमता तक चार्ज हो सकती हैं।
webdunia


इतना ही नहीं, इनकी बैट्रियों के चार्ज होने की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये बैट्रियाँ तीन मिनट में तीन घंटे की क्षमता तक चार्ज हो सकती हैं।

साथ ही इनमें डायरेक्ट यूएसबी की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही गुलाबी, वॉयलेट, काले और हरे रंगों में इनका आकर्षक रूप मन मोह लेने वाला है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi