Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नेक्स्ट जेनरेशन पर हावी गैजेट का क्रेज

2012 में आने वाले गैजेट्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें 2012 में आने वाले गैजेट्स
प्रियंका पांडेय पाडलीकर
पिछले साल ने जहां एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित स्मार्टफोन व टैबलेट पीसी, आकाश टैबलेट, काइनेक्ट, 3डी गैजेट आदि उत्पादों से 'जेनरेशन नेक्स्ट' टेक्नोलॉजी को आमंत्रित किया, वहीं यह साल इन्हें विस्तार देने की दिशा में संभावनाओं से भरपूर है। यह साल सिर्फ गैजेट नहीं बल्कि 'स्मार्ट गैजेट'का होगा।

वैसे तो प्रौद्योगिकी की दुनिया में हर रोज नए प्रयोग होते रहते हैं फिर भी पिछला साल गैजेट्स और इसके भारतीय बाजार के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा। जहां एप्पल के स्मार्टफोन के एकाधिकार पर एंड्रॉयड के फोंस भारी रहे, वहीं टैबलेट पीसी को भारतीय उपभोक्ताओं के बीच नई जगह मिली । इतना ही नहीं, एलईडी टीवी और गेमिंग कंसोल के 3डी वर्जनों ने भारतीय गैजेट प्रेमियों को 'हाई डेफिनेशन' गुणवत्ता की नई परिभाषा सिखाई।

पिछले साल की नींव पर इस साल का गैजेट बाजार फलेगा-फूलेगा, ऐसा बाजार विश्लेषकों का मानना है। न सिर्फ गैजेट का रिटेल बाजार बल्कि ऑनलाइन खरीदारी को लेकर भी इस साल काफी संभावनाएं जताई जा रही हैं।

गैजेट बाजार की व्यापक संभावनाओं वाले इस साल में कौन से उत्पाद इस साल भारतीय उपभोक्ताओं के बीच उतरेंगे, डालते हैं इस पर एक नजर।

आइसक्रीम सैंडविच अपडेट व गूगल फो
एंड्रॉयड ओएस के शौकीनों के लिए 2012 के पूर्वार्द्ध में इसके चौथे वर्जन -आइसक्रीम सैंडविच (आईसीएस) पर आधारित स्मार्टफोन व टैबलेट बाजार में उतरेंगे। जहां फिलहाल सैमसंग गैलेक्सी एस 2 व सैमसंग गैलेक्सी नोट, एचटीसी व मोटोरोला ड्रॉयड रेजर को आईसीएस ओएस पर उतारने की तैयारी जोरो पर हैं वहीं इसके बाद गूगल के आईसीएस ओएस पर आधारित स्मार्टफोन्स भी बाजार में उतरेंगे। जाहिर है, एंड्रॉयड के लिए भारतीय बाजार प्रथम श्रेणी का उपभोक्ता है तो अमेरिका व ब्रिटेन जैसे देशों के साथ ही भारत में भी इस साल ये उत्पाद उपलब्ध हो जाएंगे।

आकाश 2 टैबले
पिछले साल छात्रों को ध्यान में रखकर उतारे गए आकाश टैबलेट के बाद इस साल फरवरी, 2012 तक आकाश 2 टैबलेट को बाजार में लाने की तैयारी है जिसकी ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो चुकी है। आकाश के मुकाबले इसका प्रोसेसर (256 मेगाहर्ट्ज की अपेक्षा 800 मेगाहर्ट्ज) बेहतर होगा और इसमें 1 जीबी रैम होगी। जहां पिछले आकाश में यूट्यूब से वीडियो डाइनलोड करना व एंड्रॉयड की एप्लीकेशंस डाउनलोड करना मुश्किल था वहीं आकाश 2 में ये सुविधाएं संभव हो सकेंगी। इसमें आकाश की अपेक्षा सिस्टम हैंगिंग की समस्या नहीं होगी। साथ ही सात इंच के इसके डिसप्ले में अधिक सेंसटिव टचस्क्रीन की सुविधा है।

एप्पल का 15 इंच लैपटॉ
मार्च, 2012 तक एपल 15 इंच का अल्ट्रा थिन लैपटॉप बाजार में उतारेगा जो मौकबुक प्रो या मैकबुर एयर सीरीज में से किसी एक का होगा। फिलहाल भारतीय बाजार में इन सीरीज में 13.1, 15.6 और 17 इंच स्क्रीन के मॉडल उपलब्ध हैं। इस उत्पाद के पीछे एप्पल की मंशा लैपटॉप के सबसे स्लीक मॉडल उतारने की है जिसके लिए वह इसकी ऑप्टिकल ड्राइव या हार्ड ड्राइव कम कर सकते है। इसके अलावा आईफोन, आईपैड व आईमैक के और पतले मॉडल भी इस साल तक बाजार में आ सकते हैं।

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस 2
माइक्रोसॉफ्ट का बहुप्रतीक्षित मल्टीटच टेबलटॉप, जिसका प्रीऑर्डर 23 देशों में शुरू हो चुका है, इस साल भारतीय बाजार में आ सकता है। सैमसंग के सहयोग से बने सरफेस 2 की सबसे बड़ी खासियत है इसका मल्टीटल डिसप्ले जिसका उपयोग एक साथ पांच लोग कर सकते हैं। पिक्सलसीन तकनीक से लैस सरफेस 2 में मूवी देखने के साथ-साथ ही इमेज एडिट करने या पेंटिंग जैसी गतिविधियां भी आराम से हो सकती हैं। इसकी कीमत 8,900 डॉलर से शुरू होती है।

एचटीसी मोबाइल विल
एचटीसी का टल बार फोन - एचटीसी मोबाइल विले भी 30 जून, 2012 तक बाजार में आएगा। यह 4.3 इंच के डिसप्ले वाला 3जी जीएसम फोन है जिसमें सुपर एमोलेडड कैपेसिटिव टचस्क्रीन, 16एम कलर्स, मल्टी टच, एंड्रॉयड आईसीएस ओएस, 32 जीबी तक का एक्सटर्नल मैमोरी सपोर्ट, डिजिटल जूम के साथ कैमरा, माइक्रो एसडी कार्ड, वी4.0 ब्लूटूथ, वाई-फाई व जीपीएस जैसे फीचर उपलब्ध हैं। यह फिलहाल काले रंग में ही उपलब्ध होगा।

एलजी पराडा के2
वर्ष 2011 के चर्चित एलजी एक्सपीरिया के बाद अब एलजी के मुरीदों को 2012 में एलजी पराडा के2 स्मार्टफोन का इंतजार रहेगा। पराडा सीरीज के इस फोन में एंड्रॉयड 2.3 जिंजरबर्ड ओएस व ड्यूल कोर प्रोसेसर होगा। हो सकता है कि इस साल इसकी रिलीज के दौरान आईसीएस ओएस पर भी उपलब्ध हो जाए। 4.3 इंच के डिसप्ले वाले इस फोन में आईपीएस एलसीडी कैपेसिटिव टचस्क्रीन, 8 मेगापिक्सल कैमरा, डॉक्यूमेंट व्यूअर, डिजीटल कंपास, आडियो-वीडियो रिकार्डर, वी 3.0 ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी 2.0, वाई-फाई व जीवीएस, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी स्टोरेज, 32 जीबी एक्सपैंडेबल मेमोरी, माइक्रो एसडी कार्ड, 3जी आदि फीचर्स हैं।

पैनासोनिक टफपैड जेटी बी 1
पैनासोनिक टफपैड जेटी बी 1 एक टैबलेट फोन है जो जून 2012 तक उपलब्ध होगा। 7 इंच के इस टैबलेट फोन में एलसीडी कैपे‍सिटिव टचस्क्रीन डिसप्ले, मल्टी टच, एंड्रॉयड वी 3.2 ओएस, वीडियो रिकार्डर, वीडियो प्लेयर, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी स्टोरेज, 1 जीबी रैम, 32 जीबी एक्सटरनल मेमोरी, माइक्रो एसडी कार्ड, वी2.1, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी 2.0 पोर्ट, माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

विंडोज 8 टैबले
न सिर्फ एंड्रॉयड बल्कि विंडोज पर आधारित टैबलेट के लिए भी वर्ष 2012 खास होगा। इस वर्ष जहां सैमसंग विंडोज 8 पर आधारित टैबलेट बाजार में उतार सकता है वहीं एसस भी विंडोज 8 ओएस पर आधारित टैबलेट इस वर्ष उतारेगा। सैमसंग का यह टैबलेट इसकी 7 सीरीज की रेंज में उपलब्ध होगा। इसमें 11.6 इंच की स्क्रीन, 4 जीबी मेमोरी व इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर की सुविधा होगी। इसकी रिलीज की तारीख अभी तय नहीं हुई है। वहीं साल के उत्तरार्द्ध में एसस भी विडोंज 8 पर आधारित टैबलेट लांच कर सकता है।

इसके अलावा एचटीसी एज स्मार्टफोन, सैमसंग गैलेक्सी वाई डुओज, तोशिबा एटी 200 लैपटॉप, डेल इंस्परॉन 13 जेड, डेल 11 इंच मिनी इंस्परॉन आदि कुछ गैजेट्स मी भारतीय उपभोक्ताओं के आकर्षण का केन्द्र होंगे। नया साल गैजेट लांच की दिशा में संभावनाओं भरा साल है जो भविष्य की प्रौद्योगिकी की दिशा निर्धारित करेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi