नोकिया 'आशा' के चार शानदार मॉडल
हम सभी चाहते हैं कि हमारा फोन स्टाइलिश हो और बेहतर परफार्मेंस के साथ उसकी कीमत भी कम हो। नोकिया ने अपने नए फोन की सीरीज में इन सभी बातों का ध्यान रखा है। आशा नाम की सीरीज के तहत नोकिया ने 4 नए मॉडल के फोन बाजार में पेश किए है जिनकी कीमत तो कम हैं ही साथ में इन 4 चारों फोनों में मल्टीयूजेज फीचरों का खास ध्यान रखा गया है।आशा सीरीज के मॉडल 200 और 201 में कई फीचर एक जैसे दिए गए हैं। आशा 200 में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है वहीं आशा 201 में सिंगल सिम की सुविधा मौजूद है, बस एक यहीं अंतर है जो दोनों फोनों को एक दूसरे से अलग करता है बाकी सभी फीचर 200 और 201 में एक ही जैसे हैं। फोन में क्वार्टी कीपैड के साथ बड़ी स्क्रीन दी गई है जिससे फास्ट टाइपिंग और पिक्चर या वीडियो देखने में काफी आसानी रहती है। 200 और 201 में कई मल्टीमीडिया सुविधाओं से लैस 2 मेगा पिक्सल का कैमरा दिया गया है, अगर आप म्यूजिक के शौकीन है तो दोनों फोनों में एफएम रेडियो के अलावा इंटरटेमेंट के कई फीचर मौजूद हैं।
नोकिया का अगला मॉडल आशा 303 भी स्टाइल के मामले में कम नहीं है। क्वार्टी की पैड के आशा 303 में 2.6 इंच की स्क्रीन मौजूद है, इसके अलावा 303 में वाईफाई और ब्लूटूथ कनेक्टीविटी का फीचर मौजूद है जो आशा सीरीज के मॉडल 200 और 201 में नहीं है। आशा 303 में 3.2 मेगा पिक्सल का हाई क्वालिटी कैमरा इनबिल्ड है जो पहले मॉडलों के अपेक्षा ज्यादा बेहतर फोटो कैपचरिंग और वीडियो रिकाडिंग करता है।आशा सीरीज का आखिरी फोन 300 पहले तीनों मॉडल के फोनों से ज्यादा उन्नत है। 300 में 2.4 इंच की टच स्क्रीन मौजूद है जो पहले तीनों मॉडलों में नहीं है। टच के साथ आपकों फोन में क्वार्टी की पैड की सुविधा भी मिलेगी जो इस फोन को और आकर्षक बनाती है। 5
मेगा पिक्सल कैमरे की क्वॉलिटी तो आपको अपना दीवाना बना देगी। इसके अलावा 303 में ब्लूटूथ और आशा सीरीज के पिछले तीनों मॉडलों की सारी सुविधाएं मौजूद हैं। 303 में सबसे बड़ी खासियत जो दी गई है वह क्वार्टी कीपैड के साथ टच स्क्रीन की सुविधा जो यूजर को दोनों में से कि भी ऑप्शन को चूज करने की सुविधा देती है।इसके अलावा आशा सीरीज के दो और फोन है जो जल्द ही बाजार में आ जाएंगे मगर यह दोनों फोन फीचरों और परफॉर्मेंस के हिसाब से काफी उन्नत हैं। नोकिया ल्यूमिया 710 और 800 नाम के दोनों स्मार्टफोनों में एडवांस तकनीक के साथ नए फीचरों का प्रयोग किया गया है। ल्यूमिया 710 में 1.4 गीगहर्ट का प्रोसेसर के साथ 3.7 इंच का स्क्रीन साइज दिया गया है जो अच्छे रेज्यूलूशन को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इसमें 8 मेगा पिक्सल को हाई क्वॉलिटी कैमरा भी मौजूद है। नोकिया के ल्यूमिया और 710 और 800 दोनों स्मार्ट फोन है इसलिए बाजार में मौजूद अन्य दूसरे ब्रांड के फीचरों को दखते हुए इनमें वाईफाई और कनेक्टीविटी के कई अन्य फीचर भी मौजूद है।