पेंटल ने पेश किया 6999 कीमत का वॉइस कॉलिंग टैबलेट
पेंटल टेक्नोलॉजिस प्राइवेट लिमिटेड ने Penta T-Pad WS708C भारतीय बाजार में पेश किया है। इसकी सबसे बड़ी खूबी है यह टैबलेट और मोबाइल दोनों है। इसे फैबलेट भी कहा जा सकता है।
जानते हैं क्या है खास- स्क्रीन : 7 इंच की स्क्रीन 800X400 पिक्सल्स रिजोल्यूशन के साथ। प्रोसेसर : 1 GHz Cortex A9 processor, Mali 400 GPU। ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्राइड 4.1 (जैली बिन) बैटरी : 3,000mAh की बैटरी। कीमत : 6999 कैमरा : इसमें दो कैमरे हैं। 2 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 0.3 मैगा पिक्सल का फ्रंट कैमरा। रैम : 512MB DDR3 RAMमैमोरी : 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 32 जीबी तक एक्सपांडेबल माइक्रो कार्ड एसडी से अन्य खूबियां : वाईफाई 802.11b/g/n, 3जी (एक्सटरनल डोंगल के साथ), 2जी (सिम से), ब्लूटूथ 2.1,मिनी यूएसबी, HDMI जैसी खूबियां। (चित्र सौजन्य : पेंटल टेक्नोलॉजिस डॉट कॉम)