नई दिल्ली, दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल ने देश में अपने 29 लाख लैंडलाइन ग्राहकों के लिए आज ‘फैमिली ट्यून्स’ सेवा शुरू की जिससे उपभोक्ता एक कॉलर ट्यून के तौर पर अपने परिवार का नाम सेट कर सकते हैं।
कंपनी ने कहा कि ग्राहकों से एक फैमिली ट्यून के लिए 15 रुपए एक एकमुश्त डाउनलोड शुल्क लिया जाएगा, जबकि हैलो ट्यून के लिए मासिक शुल्क 30 रुपए उनके बिल में जोड़ा जाएगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि फैमिली ट्यून सेवा के जरिए फिक्स्ड लाइन ग्राहक पहले से रिकार्ड किए गए स्वागत संदेश को अपने परिवार के सदस्य के नाम पर सेट कर सकते हैं। (भाषा)